गरियाबंद: औचक निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जतमई के होटल से खराब और बदबूदार खाना मिला. सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई के एक निजी होटल की थाली में 3 दिन पुरानी प्याज-टमाटर की ग्रेवी, 2 दिन पुरानी सांभर और 2 दिन पुराना उबला हुआ बदबूदार चना मिला. इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सड़े हुए खाने को नष्ट करवाया. वहीं अधिकारी ने राजिम के होटल से शाही कलाकंद का सैंपल भी लिया है.
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई आने वाले रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए की जा रही है. त्योहार के पहले होटलों में आने वाले नकली खोए की तलाश खाद्य सुरक्षा विभाग कर रहा है. अधिकारी ने भी त्योहार तक लगातार कार्रवाई और सैंपल जारी रखने की बात कही है.