छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावधान! जतमई में होटल के खाने में मिली 3 दिन पुरानी ग्रेवी और बदबूदार चने

सावधान! होटल के खाने में मिली 3 दिन पुरानी ग्रेवी और बदबूदार चने

3 दिन पुरानी ग्रेवी और बदबूदार चने

By

Published : Aug 8, 2019, 10:13 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 10:23 PM IST

गरियाबंद: औचक निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी को जतमई के होटल से खराब और बदबूदार खाना मिला. सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई के एक निजी होटल की थाली में 3 दिन पुरानी प्याज-टमाटर की ग्रेवी, 2 दिन पुरानी सांभर और 2 दिन पुराना उबला हुआ बदबूदार चना मिला. इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सड़े हुए खाने को नष्ट करवाया. वहीं अधिकारी ने राजिम के होटल से शाही कलाकंद का सैंपल भी लिया है.

जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई आने वाले रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए की जा रही है. त्योहार के पहले होटलों में आने वाले नकली खोए की तलाश खाद्य सुरक्षा विभाग कर रहा है. अधिकारी ने भी त्योहार तक लगातार कार्रवाई और सैंपल जारी रखने की बात कही है.

स्वास्थ्य से नहीं होना चाहिए कोई खिलवाड़
इस मामले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इस पर खासी नाराजगी जाहिर की है और होटल के स्टाफ से कहा है कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. इसके अलावा राजिम बस स्टैंड पर स्थित टॉनिक होटल से शाही कलाकंद का सैंपल भी लिया, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आगामी त्योहार तक कार्रवाई जारी रखने की बात कही है.

आगामी दिनों में और तेज होगी कार्रवाई
अधिकारी ने सभी होटलों को निर्देश दिया है कि खोवा बाहर से खरीदने की बजाय खुद दूध से बनाए. वहीं अधिकारी ने मैनपुर की एक किराना दुकान से मैदे का सैंपल उठाने की भी बात कही है. इसके अलावा आगामी दिनों में कार्रवाई और तेज करने की भी बात कही है.

Last Updated : Aug 8, 2019, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details