छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्राहक बनकर पहुंचे वन विभाग के अफसरों ने बरामद किया पैंगोलिन

वन विभाग ने तस्करों से पैंगोलिन बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इसमें शामिल दो महिलाएं अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.

forest department recovered pangolin
वन विभाग ने बरामद किया पैंगोलिन

By

Published : Jan 23, 2021, 9:54 PM IST

गरियाबंद: वन विभाग ने एक पैंगोलिन बरामद किया है. वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्राहक बनकर पैंगोलिन के तस्करों के बीच पहुंचे और उनसे डेढ़ लाख रुपये में जिंदा पेंगोलिन देने का सौदा किया. जिसके बाद उनसे पेंगोलिन मंगवाया और फिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

वन विभाग ने बरामद किया पैंगोलिन

छुरा कोठीगांव के रहने वाले तस्कर पैंगोलिन को पकड़कर छुरा बागबाहरा के पास अपने परिचित के यहां रखे हुए थे. जिसके यहां से पैंगोलिन लाकर देने के दौरान तस्करों को गिरफ्तार किया गया. वहीं इसमें संलिप्त दो महिलाएं फरार हैं. जिनकी तलाश वन विभाग कर रहा है.

वन विभाग ने बरामद किया पैंगोलिन

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख कीमत

पैंगोलिन जिसे स्थानीय भाषा में सालखपरी कहा जाता है, वन विभाग के दुर्लभ प्राणियों में शेड्यूल वन के तहत गिना जाता है. वन विभाग इसकी सुरक्षा को खासा महत्व देता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 50 लाख तक बताई जाती है.

पढ़ें:फिर मिली दो तेंदुआ की खाल, सवालों के घेरे में वन विभाग

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई

ये कार्रवाई वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सीसीएफ नायक, डीएफओ मयंक अग्रवाल और एसडीओ मनोज चंद्राकर के निर्देशन पर डिप्टी रेंजर लोकेश चौहान, शिवनारायण वर्मा, मुकेश निषाद ने अपनी टीम के साथ मिलकर की.

तस्करी पर प्रतिबंध लगाने में जुटा वन विभाग

बताया जाता है कि जंगली क्षेत्र से जिंदा पैंगोलिन को पकड़कर शिकारी किस्म के लोग तस्करों को बेच देते थे. तस्कर मोटी रकम लेकर बड़े शहरों के तस्करों को देते थे. लेकिन बीते कुछ समय से वन विभाग इस पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details