गरियाबंद : राजिम में कोरोना मरीज मिलने के बाद दहशत के बीच प्रशासन ने नेशनल हाईवे पर बने महानदी पुल को बंद कर दिया है. साथ ही जिस मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव छात्रा मिली है, उसके 1 किलोमीटर के इलाके को सील किया जा रहा है. बता दें जिले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है.
राजिम की एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई है. छात्रा कुछ दिन पहले ही कोटा से वापस लौटी थी. छात्रा को पहले कवर्धा में आइसोलेट किया गया था, 6 दिन तक कवर्धा में क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद 5 तारीख को छात्रा राजिम आई थी. इसके बाद से छात्रा को घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया था.
पढ़ें :कोरोना संकट : देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश
जिले के अफसर युवती को रायपुर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं उसके परिवार के बाकी सदस्यों को होम आइसोलेट करते हुए सभी का सैंपल लेने की भी तैयारी की जा रही है. राजिम हॉस्पिटल से एक दल युवती के घर पहुंच चुका है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिले के कलेक्टर श्याम धावडे़, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन नवरत्न, एसपी भोजराम पटेल, जिला सीईओ विनय कुमार लहंगे घटनास्थल पर मौजूद हैं. उनकी देखरेख में इलाके को सील करने का कार्य जारी है
बता दें कि यह गरियाबंद जिले की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज है. इसके पहले लगभग 1200 लोगों का टेस्ट हो चुका है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.