गरियाबंद: मुस्लिम भाईयों के बड़े त्यौहार में से एक जश्ने ईद मिलादुन्नबी आज मनाया जा रहा. इसके पहले गुरुवार की पूरी रात मुस्लिम भाई इबादत में गुजारेंगे. हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया जाता है. इसकी खुशियां मुस्लिम समाज के लोग एक दूसरे में बांटते हैं. कई स्थानों पर जलसा और जुलूस निकाला जाता है. कोरोना काल के कारण भीड़ भाड़ कुछ कम जरूर रहेगी, लेकिन 1 दिन पहले युवाओं में उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई.
आज हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मनाया जा रहा त्योहार गरियाबंद की मस्जिद को बेहद सुंदर आकर्षक जगमन झालर और हैलोजन लाइट से सजाया गया है, जो देखने वालों का मन मोह रही है. जश्ने ईद मिलादुन्नबी त्योहार पर जलसे के आयोजन में मुस्लिम युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. ईद और ईद-उल-जुहा के अलावा देशभर के मुसलमानों के लिए आज का दिन साल के सबसे अहम दिन के रूप में जाना जाता है.
गरियाबंद की मस्जिद को बेहद सुंदर आकर्षक बिलासपुर: सामाजिक सौहार्द की दिखी अद्भुत मिसाल, हिंदू-मुस्लिम-सिख समुदाय के लोग आपस में मिले गले
आज हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन मनाई जाएगी
आज ईद मिलादुन्नबी का दिन है. इसके पहले गुरुवार की रात बड़ी रात के रूप में मुस्लिम समाज के लोग इबादत में गुजारते हैं. मस्जिदों में इमाम साहब ईद मिलादुन्नबी से जुड़े हर पहलू के बारे में बताते हैं. वहीं इसके बाद मुस्लिम भाई घर पर इबादत करते हैं. महिलाएं भी घर पर ही सारी रात इबादत करती हैं. आज सुबह जलसा विजय जुलूस के लिए घरों से तैयार होकर मुस्लिम भाई जमात खाने के पास एकत्र होंगे. साथ ही जलसा निकाला जाएगा. वहीं हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिन की खुशियां मनाई जाएगी.
गरियाबंद में ईद मिलादुन्नबी के लिए सजी मस्जिदें रायपुर : ईद-मिलादुन्नबी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हुई चर्चा
मस्जिद की विशेष साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र बनी
इन सबके बीच गरियाबंद मस्जिद की विशेष साज-सज्जा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. गरियाबंद के युवाओं ने लंबे समय तक खासी मेहनत कर मस्जिद को इतने आकर्षक और अलग-अलग रोशनी वाले झालरों से सजाया है. इससे दूर से ही मस्जिद आकर्षक नजर आ रही है. मस्जिद का नजारा देखते ही बन रहा है. तैयारियों में अनवरुल खान, आफ़ताब वरसी, तहिर खान, सिराज खान, अहसन मेमन , सोहैल मेमन, बंटी वरसी, अरमान खान , अकरम खान , सलमान खान, फैज़ मेमन, फ़रदीन खान, नुरूल खान, सोहेब खान , अबरार खान ,अनीश मेमन , सद्दाम खान , वारिस वरसी , बित्तु वरसी , गोलू खान , अरिश मेमन , जुटे रहे.