छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: सर्मथन मूल्य को लेकर असमंजस में किसान, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - farmers in chhattisgarh

गरियाबंद में धान सर्मथन मूल्य को लेकर किसानों में असमंजस देखने को मिल रहा है. किसान सरकार पर लगातार वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं.

farmers confused about paddy support price
धान सर्मथन मूल्य को लेकर असमंजस में किसान

By

Published : Nov 30, 2019, 7:41 AM IST

गरियाबंद: प्रदेश के किसानों को उनकी मेहनत का परिणाम मिलने वाला है. सरकार ने धान खरीदी की तैयारी पूरी करने का दावा किया है. साथ ही धान बेचने के लिए समीतियों में किसानों को टोकन जारी करने का काम चल रहा है, लेकिन अभी भी समर्थन मूल्य को लेकर किसानों में असमंजस देखा जा रहा है.

धान सर्मथन मूल्य को लेकर असमंजस में किसान

सरकार ने किसानों को धान समर्थन मूल्य 1,835 रुपये की राशि का भुगतान करने का दावा किया है. साथ ही 2500 रुपये के अंतर की राशि बाद में बोनस के तौर पर देने का भी भरोसा दिया है. इन सबके बावजूद किसानों में धान सर्मथन मूल्य को लेकर संशय बना हुआ है.

किसानों का कहना है कि जब सरकार ने 2500 रुपये में धान खरीदने का दावा किया था तो उनका धान 2500 रुपये में ही खरीदा जाना चाहिए. किसान सरकार के फैसले से खासा नाराज दिख रहे हैं. साथ ही राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details