गरियाबंद: अंडे खाने वाले लोगों की मानो लॉटरी लग गई जब उन्हें अंडे सड़कों पर पड़े मिल गए, वो भी पूरी तरह मुफ्त. फिर क्या था उन्होंने मौके का फायदा उठाया और जमकर अंडे लूटे. छूरा क्षेत्र के पाटशिवनी परसदा इलाके में 15 हजार अंडे से भरी गाड़ी सड़क पर पलट गई.
मुफ्त में मिले अंडे तो जमकर लूटे
घटना में सड़क पर बिखरे हजारों अंडे राहगीर उठा ले गए. वहीं वाहन चालक और उसके साथी रोकते रहे मगर कोई रुकने को तैयार नहीं था. मुफ्त में मिले अंडे को कोई छोड़ना नहीं चाह रहा था. सड़क पर अंडे की लूट के चक्कर में जाम लग गया लेकिन कोई वहां से हटने को तैयार नहीं था. इसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटवाया.