छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: अंडे के शौकीनों की मुफ्त में हुई मौज, गाड़ी पलटते ही लूट लिए हजारों अंडे - gariyaband news

सड़क पर अंडे की लूट के चक्कर में जाम लग गया लेकिन कोई अंडे को छोड़कर हटने को तैयार नहीं था. इसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटवाया.

अंडे के शौकीनों की मुफ्त में हुई मौज

By

Published : May 30, 2019, 1:22 PM IST

Updated : May 30, 2019, 3:28 PM IST

गरियाबंद: अंडे खाने वाले लोगों की मानो लॉटरी लग गई जब उन्हें अंडे सड़कों पर पड़े मिल गए, वो भी पूरी तरह मुफ्त. फिर क्या था उन्होंने मौके का फायदा उठाया और जमकर अंडे लूटे. छूरा क्षेत्र के पाटशिवनी परसदा इलाके में 15 हजार अंडे से भरी गाड़ी सड़क पर पलट गई.

अंडे के शौकीनों की मुफ्त में हुई मौज

मुफ्त में मिले अंडे तो जमकर लूटे
घटना में सड़क पर बिखरे हजारों अंडे राहगीर उठा ले गए. वहीं वाहन चालक और उसके साथी रोकते रहे मगर कोई रुकने को तैयार नहीं था. मुफ्त में मिले अंडे को कोई छोड़ना नहीं चाह रहा था. सड़क पर अंडे की लूट के चक्कर में जाम लग गया लेकिन कोई वहां से हटने को तैयार नहीं था. इसके बाद ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटवाया.

दुर्घटना में नहीं हुआ कोई हताहत
बताया जा रहा कि यह अंडा खोलबहरा यादव के दुकान के लिए जा रहा था. इसी बीच दुर्घटना हो गई, हालांकि इस दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने या चोट लगने की बात सामने नहीं आई है.

बता दें कि वाहन गुणेश्वर नामक युवक चला रहा था, लेकिन मौके से वो फरार था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खराब अंडे की कीमत 80 हजार रुपए होना बताया जा रहा है.

Last Updated : May 30, 2019, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details