छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद : कुत्तों का आतंक, 2 दिन में 15 लोगों को काटा

गरियाबंद : शहर में इन दिनों कुत्तों ने आतंक मचा रखा है. बीते दो दिनों में कुत्तों ने 15 लोगों को काटा है. ऐसे में लोग कुत्तों से खासे खौफजदा हैं. ये अवारा कुत्ते आने-जाने वाले राहगीरों को अपना निशाना बना रहे हैं.

कुतों का आंतक

By

Published : Feb 21, 2019, 11:14 PM IST

गरियाबंद शहर में पहले कभी कुत्तों की इतनी दहशत नहीं देखी गई जितनी बीते 2 दिनों से दिख रही है. लोगों का कहना है कि, 'कुछ कुत्ते पागल हो चुके हैं तभी वो अचानक लोगों पर हमला कर रहे हैं बुधवार को 4 लोगों को कुत्तों ने काटा वहीं गुरुवार को कुत्तों ने 11 लोगों को अपना निशाना बनाया है. ये कुत्ते बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी को निशाना बना रहे हैं.

वीडियो
कुत्तों के शिकार हुए इन सभी मरीजों को गरियाबंद के शासकीय जिला चिकित्सालय में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाए गए हैं. वहीं कुत्तों के काटने की घटनाओं को देखते हुए जिला चिकित्सालय में और अधिक एंटी रैबीज इंजेक्शन की मांग भेजी है जो संभवत एक-दो दिनों में प्राप्त हो जाएगी.


लोगों का यह भी कहना है कि डेढ़ साल पहले रायपुर में हुई लगातार डॉग बाइट की घटना के बाद वहां से पिंजरे में भरकर लाए गए सैकड़ों कुत्तों को गरियाबंद के 6 किलोमीटर आगे कोड़ो हरदी के जंगलों में छोड़ा गया था, जिसके बाद गरियाबंद में कुत्तों की संख्या बढ़ गई थी लोगों का कहना है उनमें से भी कुछ कुत्ते संभवत पागल हो गए हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details