गरियाबंदःजिले में लगातार तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको देखते हुए कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने जिला कार्यालय को कुछ दिन बंद करने का फैसला किया है. कलेक्ट्रेट में अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.
गरियाबंद में पिछले दिन 35 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे. जिसके बाद एक कांग्रेस नेता और अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं कलेक्ट्रेट में अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला कार्यालय के सभी कामकाज को स्थगित कर दिया गया है.