गरियाबंद:छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. गरियाबंद में भी बारिश सुबह 11 बजे तक बारिश जारी रही. कुछ इलाकों से ओलावृष्टि की भी खबर है. बेमौसम बारिश से सर्दी खांसी और वायरल फीवर का खतरा बढ़ गया है. वहीं फसल को भी नुकसान हुआ है.
गरियाबंद में भी किसान बारिश से खासे परेशान हैं. तीन फसल और दो फसल लेने वाले कई किसानों के खेतों की फसल को नुकसान हुआ है. इसके अलावा एक बड़ा नुकसान वनवासियों को इस बारिश से होता दिख रहा है. तेंदूपत्ता जिसे वनवासियों के लिए हरा सोना माना जाता है. बारिश की वजह से इसकी गुणवत्ता भी खराब होने की आशंका है. वहीं जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है वहां तेंदूपत्ते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.