छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में बेमौसम बारिश से फसल के साथ 'हरे सोने' को नुकसान - बारिश से फसल को नुकसान

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के साथ बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है. प्रदेश के कई जिलों में सोमवार देर रात से हो रही बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. गरियाबंद में भी धान की फसल और तेंदूपत्ता को नुकसान हुआ है.

DAMAGE OF CROPS DURING UNSEASONAL RAIN
गरियाबंद में बेमौसम बारिश

By

Published : May 11, 2021, 8:56 PM IST

गरियाबंद:छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. गरियाबंद में भी बारिश सुबह 11 बजे तक बारिश जारी रही. कुछ इलाकों से ओलावृष्टि की भी खबर है. बेमौसम बारिश से सर्दी खांसी और वायरल फीवर का खतरा बढ़ गया है. वहीं फसल को भी नुकसान हुआ है.

गरियाबंद में भी किसान बारिश से खासे परेशान हैं. तीन फसल और दो फसल लेने वाले कई किसानों के खेतों की फसल को नुकसान हुआ है. इसके अलावा एक बड़ा नुकसान वनवासियों को इस बारिश से होता दिख रहा है. तेंदूपत्ता जिसे वनवासियों के लिए हरा सोना माना जाता है. बारिश की वजह से इसकी गुणवत्ता भी खराब होने की आशंका है. वहीं जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है वहां तेंदूपत्ते बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.

जांजगीर में बारिश के साथ ओले गिरे, धान और सब्जी की फसलें बर्बाद

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के साथ बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी है. प्रदेश के कई जिलों में सोमवार देर रात से हो रही बारिश ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है. रायपुर, महासमुंद, जशपुर, कोरिया, जांजगीर, कोरबा, दुर्ग और बलरामपुर समेत कई जिलों में बेमौसम बरसात से फसल को नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को बेमौसम बारिश से हुई क्षति का आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details