छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि, फसल और स्वास्थ्य पर पड़ेगा बुरा असर - गरियाबंद में बेमौसम बारिश

गरियाबंद जिले के देवभोग इलाके में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इसकी वजह से किसानों के फसलों बर्बाद हो गई. वहीं मौसम के इस बदले मिजाज से कई तरह की बीमारियां होने का डर लोगों में बना हुआ है.

gariyaband crop destroyed news
गरियाबंद में ओलावृष्टि

By

Published : Mar 29, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 4:09 PM IST

गरियाबंद: मार्च और अप्रैल का महीना, पसीने से तरबतर कर देने वाली गर्मी के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बीच रविवार को गरियाबंद जिले के देवभोग इलाके में बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इसकी वजह से किसानों के फसलों की काफी बर्बादी हुई है, जिसकी चिंता उन्हें सता रही है. वहीं मौसम के इस बदले मिजाज से कई तरह की बीमारियां होने का डर लोगों में बना हुआ है.

गर्मी के मौसम में फिर हुई ओलावृष्टि

बीते कुछ सालों से मौसम का कोई निर्धारित समय नहीं रह गया. बार-बार जहां गर्मी में बारिश होती है, तो वहीं बारिश के मौसम में लोग बूंद-बूंद को तरसते नजर आते हैं. ठंड के मौसम में भी जहां लोगों को गर्मी का एहसास होता है, तो वही मौसम में आए इस तरह के विपरीत बदलाव लोगों पर उल्टा प्रभाव डाल रहे हैं.

फसल पर पड़ा प्रभाव

इस बेमौसम बारिश ने सबसे ज्यादा अगर कुछ बर्बाद किया है तो वो है किसानों की फसलें. ओलावृष्टि की वजह से किसानों की ज्यादातर फसल खराब हो गई है. सब्जी की फसलें पूरी तरह से चौपट हो चुकी हैं. वहीं किसानों की चिंता अब बढ़ गई है. इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश में सरकार ने कई इंतजाम किए हैं, लेकिन ऐसे मौसम आने पर लोगों की तबीयत खराब होने से प्रशासन की परेशानियां बढ़ सकती हैं.

Last Updated : Mar 29, 2020, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details