गरियाबंद:जल संसाधन विभाग का पांडुका सब डिविजन पर एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. बड़ी बात यह कि इस बार खुद काम करवा रहे साइट इंजीनियर ने ही ये आरोप लगाये हैं. इंजीनियर के मुताबिक यहां नहर लाइनिंग की जरूरत ही नहीं है. उनका कहना है कि इससे सरकार की बेवजह ढाई करोड़ रुपये बर्बाद हो जाएंगे.
भाजपा नेता का आरोप है कि सब डिविजन में इन दिनों ढाई करोड़ की लागत से नहर लाइनिंग का काम चल रहा है. जिसे विभाग के नियमों को ताक पर रखकर अपनी मनमर्जी से पेटी कांट्रेक्टर द्वारा काम किया जा रहा है. इसके अलावा बिना कंपेक्शन के ही स्लिपर बिछाए जा रहे हैं, इससे काम की गुणवत्ता पर सीधे सवाल खड़ा हो रहा है.