छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नहर लाइनिंग निर्माण में भ्रष्टाचार!, साइट इंचार्ज ने लगाये गंभीर आरोप

गरियाबंद जल संसाधन विभाग के पांडुका सब डिविजन फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है. ढाई करोड़ की लागत से बन रही नहर लाइनिंग के निर्माण को लेकर साइट इंजीनियर ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Corruption in construction of canal lining
नहर लाइनिंग निर्माण में भ्रष्टाचार

By

Published : Jan 18, 2020, 2:03 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 3:39 PM IST

गरियाबंद:जल संसाधन विभाग का पांडुका सब डिविजन पर एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. बड़ी बात यह कि इस बार खुद काम करवा रहे साइट इंजीनियर ने ही ये आरोप लगाये हैं. इंजीनियर के मुताबिक यहां नहर लाइनिंग की जरूरत ही नहीं है. उनका कहना है कि इससे सरकार की बेवजह ढाई करोड़ रुपये बर्बाद हो जाएंगे.

नहर लाइनिंग निर्माण में भ्रष्टाचार

भाजपा नेता का आरोप है कि सब डिविजन में इन दिनों ढाई करोड़ की लागत से नहर लाइनिंग का काम चल रहा है. जिसे विभाग के नियमों को ताक पर रखकर अपनी मनमर्जी से पेटी कांट्रेक्टर द्वारा काम किया जा रहा है. इसके अलावा बिना कंपेक्शन के ही स्लिपर बिछाए जा रहे हैं, इससे काम की गुणवत्ता पर सीधे सवाल खड़ा हो रहा है.

पढ़े:सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन लोगों का हुआ सम्मान

भाजपा नेता द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी पेटी ठेकेदार अपनी मनमर्जी में जुटा है. मामले में सबसे अहम बात ये है कि ठेकेदार ही सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है. ठेकेदार के साइट इंचार्ज की जानकारी के अनुसार पत्थरीली जगह होने के कारण यहां नहर लाइनिंग की जरुरत ही नहीं थी. इससे सरकारी पैसों की बर्बादी हो रही है. इसके बाद विवादों में घिरे अधिकारी अब इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं.

Last Updated : Jan 18, 2020, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details