गरियाबंद:ऋषिकेश और हरिद्वार की तर्ज पर गरियाबंद जिले के राजिम में भी लक्ष्मण झूले का निर्माण जोर शोर से किया जा रहा है. यहां का कुलेश्वर मंदिर शिव भक्तों के लिए खासा महत्व रखता है. यहां मौजूद तीन नदियों को संगम के कारण पानी ज्यादा हो जाता है. जिसके कारण यहां पहुंचना संभव नहीं हो पाता. इसे देखते हुए लक्ष्मण झूले का निर्माण कराया जा रहा है.
पैरी-सोंढूर-महानदी के संगम के बीचों-बीच स्थित कुलेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के रोज यहां लगभग एक लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं. लेकिन बारिश के मौसम में नदियों में पानी ज्यादा होने की वजह से मंदिर तक पहुंचना आसान नहीं होता. इसके कारण यहां लक्ष्मण झूले का निर्माण कराया जा रहा है.
दो तरफ से जोड़ रहा लक्ष्मण झूला
खास बात यह है कि यह लक्ष्मण झूला दो दिशाओं से कुलेश्वर मंदिर को जोड़ रहा है. एक ओर राजिम से कुलेश्वर मंदिर तक लगभग 500 मीटर का लंबा झूला, तो वहीं दूसरी ओर नयापारा के लोमस ऋषि आश्रम से कुलेश्वर मंदिर तक लगभग डेढ़ सौ मीटर लंबा लोहे का लक्ष्मण झूला तैयार किया जा रहा है.