राजिम: राजिम विधायक अमितेश शुक्ल किसानों की समस्या सुनने के लिए मंडी पहुंचे. इस दौरान वे अधिकारियों की लापरवाही को देखकर भड़क उठे. दरअसल, किसान और व्यापारी मंडी के अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी से खासा परेशान हैं. यहां किसानों की फसल को 12 सौ से 13 सौ रुपए तक खरीदी कर रहे हैं और भुगतान भी 10 से 15 दिनों बाद कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि, 'उनकी फसल कम से कम 15 सौ से 16 सौ रुपए तक मंडी में खरीदें.
समर्थन मूल्य पर नहीं मिल रही है कीमत
विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद कांग्रेस सरकार ने किसानों से 25 सौ रुपए का समर्थन मूल्य में फसल खरीदी करने का निर्देश दिया था. वहीं किसानों का आरोप है कि राजिम मंडी के जिम्मेदार अधिकारी और व्यापारी मिलीभगत कर अपनी मनमानी चला रहे हैं.