छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण: इस जिले के कलेक्टर-एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे धान खरीदी केंद्र - Gariaband news

मंगलवार को गरियाबंद कलेक्टर-एसपी समेत कई अन्य अधिकारियों ने धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

Paddy purchase started in Gariaband
गरियाबंद में धान खरीदी

By

Published : Dec 1, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 11:32 PM IST

गरियाबंद:समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के पहले दिन गरियाबंद जिले में अधिकारी एक्टिव नजर आए. अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी अलग-अलग धान खरीदी केंद्रों में लगाई गई है, जिसके चलते धान खरीदी केंद्रों के रखरखाव और व्यवस्थाओं को लेकर काफी सख्ती बरती जा रही है. मंगलवार को कलेक्टर निलेश क्षीरसागर, एसपी भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ विनय लहंगे के साथ कई अधिकारी धान खरीदी केंद्र पहुंचे.

धान खरीदी केंद्र पहुंचे कलेक्टर-एसपी

पढ़ें:कुम्हारी में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने की खरीदी केंद्र की शुरुआत

इस दौरान जिले के सुली, छुरा, लोहझर, खढमा, रानी, परतेवा के अलावा अन्य खरीदी केंद्रों में उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने स्वयं धान खरीदी केंद्र में धान की गुणवत्ता देखी. इसके बाद धान खरीदी केंद्र की अव्यवस्थाओं को लेकर वे पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए. कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि किसानों को धान खरीदी में कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए. कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुसार धान खरीदी की जाए और किसानों को कोई तकलीफ नहीं हो. विशेषकर जिन किसानों की धान खरीदी के लिए टोकन कट चुके हैं. उनकी धान प्राथमिकता से खरीदी जाए. गरियाबंद-ओडिशा बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. ताकि दूसरे राज्यों का धान खरीदी केंद्रों तक न पहुंच सके.

यह भी पढ़ें:कांकेर में अव्यवस्थाओं की बीच धान खरीदी शुरू

जिले के 75 हजार 217 किसान पंजीकृत

धान की गुणवता देखते अधिकारी

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मॉस्चराइजर मशीन से धान की नमी मापी. बता दें कि जिले में तीन लाख 25 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी किया जाना है, जबकि 75 हजार 217 किसान पंजीकृत हैं. नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 8000 मीट्रिक टन धान खरीदी की जाएगी. जिले में 67 समितियों के माध्यम से 76 उपार्जन केंद्रों में खरीदी होगी. इनमें से 14 नए केंद्र में पहली बार खरीदी हो रही है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details