गरियाबंद: जिले में 9 लाख 67 हजार क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे पॉलीथिन के सहारे रखा हुआ है. रुक-रुककर हो रही बारिश ने शासन और प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. धान को बारिश से बचाने के लिए खरीदी केन्द्रों में व्यवस्था की गई है. कलेक्टर ने जिले के सभी खरीदी केन्द्रों में धान को ढंकने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं कलेक्टर ने खुद दौरा कर धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण भी किया.
खाद्य अधिकारी भी रहे मौजूद
निरीक्षण करने के साथ ही, कलेक्टर ने मौके पर मौजूद किसानों से धान खरीदी की जानकारी भी ली. इस दौरान जिले के एसपी और खाद्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे.
बारिश में किया निरीक्षण
हाथ में छाते लिए भरी बरसात में धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण करते कलेक्टर और एसपी को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासन इस बार धान धान की सुरक्षा को लेकर कितना गंभीर है.