गरियाबंद: कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ निरीक्षण के लिए देवभोग पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने वापस लौटते समय कुएं से पानी निकालकर अपनी प्यास बुझाई.
कुएं से पानी खींच कर पीते नजर आए कलेक्टर पढ़ें:जांजगीर-चांपा: पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का हुआ रैपिड कोरोना टेस्ट, सभी की रिपोर्ट निगेटिव
कलेक्टर कुएं से खुद बाल्टी खींचकर पानी निकालते नजर आए और हाथ में लेकर पानी भी पिया. इसी तरह एसपी ने भी कुएं से पानी निकाला और पिया. कहा जाता है कि यह कुआं ब्रिटिश काल का है और आज भी इस पानी में औषधीय गुण पाए जाते हैं. गांव के लोगों ने बताया कि इस कुएं के पानी का स्वाद दूर-दूर तक फैला हुआ है. इस कुएं का पानी आज भी काफी मीठा है.
कुएं से पानी खींचते कलेक्टर ब्रिटिश शासन काल में तत्कालीन अधिकारी ने भी इस कुएं का पानी पिया था
साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि ब्रिटिश शासन काल में तत्कालीन अधिकारी इस कुएं का पानी मंगवा कर पिया करते थे, जिसकी चर्चा आज भी है. यही कारण है कि कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ ने वहां रुक कर कुएं के पानी का स्वाद लिया.
बता दें, पिछले दिनों ETV भारत ने इस कुएं पर एक विशेष रिपोर्ट दिखाई थी, जिसमें इसकी खासियत और इतिहास के बारे में बारीकी से बताया गया था.