छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कैसे होगा नरवा घुरवा का संवर्धन? यहां पालिका कर्मी ही नाले में फेंक रहे कचरा

पालिका कर्मी डंपिंग ग्राउंड छोड़कर नाले में कचरा फेंक रहे हैं. इस इलाके के करीब ही कलेक्ट्रेट भी मौजूद है.

कचरा.

By

Published : Jun 7, 2019, 12:24 PM IST

गरियाबंदः नगर को साफ करने वाले कर्मचारी ही जंगल और नाले को गंदा कर रहे हैं. एक ओर पूरे प्रदेश में नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी के नाम पर इन्हें पुनर्जीवित करने के प्रयास में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं दूसरी ओर पालिका कर्मी डंपिंग ग्राउंड छोड़कर नाले में कचरा फेंक रहे हैं. इस इलाके के करीब ही कलेक्ट्रेट भी मौजूद है.

न्यूज स्टोरी.

शासन द्वारा नरवा-गराव-घुरवा-बारी के संरक्षण के लिए कई जतन किए जा रहे हैं. वहीं जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर बहने वाले टोहनी नाले में नगर के कूड़े-कचरे को ले जाकर डंप किया जा रहा है. बता दें शहर से निकल रहा ये ऐसा कूड़ा है जो न गलने वाला है न ही नष्ट होने वाला है. जल्द ही मानसून की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में ये सभी कचरा पानी के साथ बहकर दूर-दूर इलाके में फैल जाएगा.

CMO ने कहा- जल्द हटाया जाएगा कचरा

बता दें कि शहर के कचरे डिस्पोस करने के लिए पालिका के पास पर्याप्त जगह है. इसके बावजूद सफाईकर्मी नाले में जा कचरा डंप कर रहे हैं. इस बारे में पालिका अधिकारियों को भी पता है लेकिन वे भी सुस्त हैं. पालिका CMO से जब इस बारे में ETV भारत ने बात की तो उन्होंने कहा कि ये हाल ही में शराब दुकान के पास की गई साफ-सफाई से निकला कचरा है, जिसे सफाई कर्मियों ने नाले में जाकर डाल दिया है. उसे जल्द ही वहां से उठा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details