गरियाबंद : राजिम माघी पुन्नी मेले के आयोजन के बाद जीवनदायिनी महानदी में गंदगी का अंबार लगा गया था. त्रिवेणी संगम पर मंदिर के आसपास बिखरी गंदगी देख स्थानीय लोगों ने 'महानदी बचाव समिति' बनाकर श्रमदान किया. साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर नदी के किनारे साफ सफाई किया.
गरियाबंद: माघी पुन्नी मेले के बाद महानदी के किनारे लगा कचरे का अंबार - महानदी बचाव समिति
पुन्नी मेले के खत्म होने के बाद महानदी में कचरे का अंबार लग गया था जिसे 'महानदी बचाव समिति' ने साफ किया. इस मौके पर सफाई अभियान चलाया गया जिसमें समिति के सदस्य शामिल हुए.
लोगों का कहना है कि, 'नदी का अस्तित्व बचाने के लिए ये काम प्रशासन को करवाना था मगर प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इस कारण 'महानदी बचाओ संस्थान' को आगे आकर सफाई अभियान चलाना पड़ा.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी मेले के समापन के बाद नदी में काफी गंदगी पसरी पड़ी थी. वहीं त्रिवेणी संगम के मध्य में स्थित अंचल के प्रसिद्ध कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर के पास प्लास्टिक की बोरियों में रेत डालकर रास्ता बनाया गया था, जिसे सफाई अभियान के दौरान महानदी से निकाला गया.