छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस स्टैंड में शराब पीने से मना करने पर व्यवसायी को रॉड से मारा

गरियाबंद के राजिम में पंजाब से आये चार हार्वेस्टर ड्राइवर पर स्थानीय व्यवसायी के साथ मारपीट का आरोप लगा है. इसमें एक व्यवसायी को गंभीर चोटें आई है. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपियों ने हाथपाई किया है.

पंजाब के चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 4:17 PM IST

गरियाबंद: राजिम में पंजाब से आये हार्वेस्टर चालक ने एक स्थानीय व्यवसायी के साथ मारपीट कर दी है. बताया जा रहा है 4 आरोपी बस स्टैंड में शराब पी रहे थे, जिस पर स्थानीय व्यवसायी ने उन्हें शराब पीने से मना किया. इससे नाराज ड्राइवर ने व्यवसाई पर रॉड से हमला कर दिया, जिसकी वजह से होटल मालिक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

राजिम में पंजाब से आये चार हार्वेस्टर ड्राइवर पर स्थानीय व्यवसाई के साथ मारपीट का आरोप

पढ़े: सुकमा: स्थाई वारंटी नक्सली पोडियाम जोगा गिरफ्तार

आरोपियों का आतंक यही खत्म नहीं हुआ. सभी ने मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी उन्होंने हाथापाई की. जिसके बाद काफी मशक्कत से राजिम पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपी पंजाब के पटियाला के रहने वालेा है. जो पिछले कुछ दिनों से राजिम में हार्वेस्टर चलाता है.

Last Updated : Dec 12, 2019, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details