छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद : राजिम पुन्नी मेले में संत समागम, बंद रहेगी शराब और मांस बिक्री की दुकानें

गरियाबंद : पिछले दिनों पुन्नी मेले के दौरान शराब दुकानों के खुले होने को लेकर किरकिरी करवा चुके प्रशासन ने मंगलवार को संत समागम के मौके पर शराब दुकानों और नॉनवेज की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है.

बंद रहेगी शराब और मांस बिक्री की दुकानें

By

Published : Feb 26, 2019, 8:39 AM IST

दरअसल, राजिम पुन्नी मेले के शुभारंभ समारोह में कांग्रेस के विधायक अमितेश शुक्ला द्वारा मंच से सार्वजनिक रूप से शराब दुकानों के खुले होने का विरोध किए जाने के बाद इस बार हरकत में आए प्रशासन ने मंगलवार को राजिम की शराब दुकानें पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही नगर पालिका ने भी मुर्गी बेचने वाले तथा होटल व्यवसायियों को आज नॉनवेज न परोसने को कहा है.


बीते तीन सालों से राजिम कुंभ के आयोजन के दौरान राजिम के वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल कुंभ के द्वारा शराब और मांस की दुकानें बंद न किए जाने का विरोध किया जाता रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस सरकार के आने पर तय किया गया कि, मेले के उद्घाटन के दिन, संत समागम और महाशिवरात्रि अर्थात मेले के अंतिम दिन शराब और मांस की दुकानें बंद रहेंगी, लेकिन इसके लिए शासन और प्रशासन आदेश जारी करना भूल गई.


मेले के उद्घाटन के दिन शराब दुकानें खुली रहने पर विधायक अमितेश शुक्ल ने मंच से ही इसका विरोध किया, जिसके बाद मंगलवार को संत समागम के दिन शराब और मांस दुकानें बंद रखने के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details