गरियाबंदः सोने और चांदी की धातु पर कलाकारी तो प्राचीन समय से किया जा रहा है. राजमहल के खंभों से लेकर थालियों में उकेरी गई कला आज भी देखने को मिल जाती है. लेकिन गरियाबंद के रहने वाले जीवनलाल ने चांदी से सवा दो इंच लंबी मिनी लालटेन बनाई है, जो सबके आर्कषण का केंद्र बनी हुई है. जीवनलाल इसके लिए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराना चाहते हैं.
मिनी लालटेन की खासियत
जीवनलाल द्वारा बनाई गई इस लालटेन की खासियत ये है कि ये 10 मिलीलीटर करोसिन में सवा दो घंटे चलती है.
ये लालटेन सवा दो इंच लंबी है और 22 ग्राम चांदी से बनी है.
लालटेन पर जीवनलाल ने महीन कालाकारी भी की है.
लालटेन पर भारत का नक्शा, राष्ट्रगीत (वंदे मातरम), जय भारत, चार धर्मों के प्रतीक चिन्ह अंकित हैं.
देश के 9 राष्ट्रपतियों के नाम, महात्मा गॉधी, झांसी की रानी, सरदार वल्लभभाई पटेल और चंद्रशेखर आजाद का तस्वीर उकेरी गई है.
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है नाम
छुरा के रहने वाले जीवन लाल सोनी उर्फ भोला सोनी का नाम 23 साल पहले सबसे छोटी लालटेन बनाने के लिए लिम्का बुक में दर्ज हो चुका है, लेकिन कारीगर जानकारी के आभाव में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज नही करवा पा रहा है.