छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिछली सरकार पर जमीन घोटाले का आरोप, कांग्रेस नेता ने कलेक्टर को सौंपे दस्तावेज - Allegations of land scam on former BJP government

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पिछले सरकार और उस वक्त काम कर रहे अधिकारीयों पर कमार और भुंजिया जनजाति के सैकड़ों लोगों के साथ जमीन खरीदी में धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही 4 हजार पन्ने का सरकारी दस्तावेज सबूत के तौर पर कलेक्टर को सौंपे हैं.

Allegations of land scam on former BJP government at gariaband
4 हजार पन्ने के दस्तावेज कलेक्टर को सौंपे

By

Published : Feb 27, 2020, 4:51 PM IST

गरियाबंद: कमार और भुंजिया जनजाति के सैकड़ों लोगों के साथ जमीन खरीदी में हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पिछली सरकार और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही 4 हजार पन्ने का सरकारी दस्तावेज सबूत के तौर पर कलेक्टर को सौंपे हैं.

दरअसल, मामला कमार, भुंजिया प्राधिकरण कार्यालय का है. दस्तावेज सौंपते हुए विनोद तिवारी ने आरोप लगाए हैं कि 'कमारों को न जमीन मिलाी और न रजिस्ट्री के सही कागजात मिले. इसके साथ ही धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से कृषि भूमि के नाम पर बड़े झाड़ वाले जंगलों की रजिस्ट्री कर दी गई है. कई रजिस्ट्री के कागजात अधूरे हैं, जिनमें नक्शा-खसरा और बी वन जैसे दस्तावेज शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details