छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: शराबी पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर की हत्या - पत्नी की हत्या

जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत गंवरमुड़ गांव में एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

आरोपी पति

By

Published : Mar 20, 2019, 2:09 PM IST

गरियाबंद: जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत गंवरमुड़ गांव में एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी के चरित्र पर शक होने की वजह से पति ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो


पुलिस बताया कि गंवरमड़ गांव निवासी कौशिल्या बाई और उसके पति लक्ष्मण सोरी के बीच आए दिन किसी न किसी बात पर विवाद होता रहता था. बीती रात दोनों खाना खाने के बाद सोने जा रहे थे. इस दौरान लक्ष्मण ने कौशिल्या पर लांछन लगाया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.


इससे नाराज आरोपी पति ने कोशिल्या के सिर पर डंडे से लगातार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आवाज आने पर आरोपी का भाई जब घर पहुंचा, तो कौशिल्या मृत पड़ी थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर बल के साथ पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details