छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी के गढ़ में ही खाली रहीं कुर्सियां, पूर्व मंत्री बचते दिखे सवालों से - ajay chandrakar

विधायक अजय चंद्राकर की सभा में कुर्सियों को भरने के लिए स्कूली बच्चों को सभा में बैठा दिया गया, जिस पर बचाव पक्ष में उतरे बीजेपी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्कूली बच्चे स्वयं ही आकर कार्यक्रम में बैठ गए.

बीजेपी के गढ़ में ही खाली रहीं कुर्सियां

By

Published : Apr 6, 2019, 10:07 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 10:53 PM IST

गरियाबंद : बीजेपी के स्टार प्रचारक इन दिनो प्रत्याशियों के प्रचार के लिए अलग अलग जिलो के दौरे पर है. इसी सिलसिले में विधायक अजय चंद्राकर भी गरियाबंद जिले के झाखरपारा पहुंचे थे जहां भीड़ के नाम पर गिने चुने लोग ही दिखे. वहीं भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों को सभा में बैठा दिया गया.

बीजेपी के गढ़ में ही खाली रहीं कुर्सियां


हालांकि स्कूली बच्चों की भीड़ इक्टठा करने पर भाजपा कार्यकर्ता का कहना है कि स्कूली बच्चे स्वयं ही आकर कार्यक्रम में बैठ गए, लेकिन सच तो यह है कि बच्चे हेलीकॉप्टर देखने आए थे.


दरअसल अजय चंद्राकर का कार्यक्रम साप्ताहिक बाजार के नजदीक ही रखा गया था, लेकिन सभा में उम्मीद से भी बहुत कम लोग इक्टठा हुए. इसके बाद चंद्राकर की दूसरी सभा बिन्द्रानवागढ़ के देवभोग विकासखंड में रखी गई थी. इस इलाके को भाजपा का गढ़ माना जाता है. यहां भी लोगों की भीड़ नहीं दिखी. सभा के बाद जब इस मामले पर पूर्व मंत्री की प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की गई तो वे समय का अभाव बताते हुए बिना जवाब दिए निकल गए.


वहीं मंडल महामंत्री ने कहा कि सभी मंडल मुख्यालय में ऐसा आयोजन होना है इसलिए संख्या थोड़ी कम हुई है. दूसरी ओर स्कूली बच्चों के राजनीतिक सभा में शामिल होने पर देवभोग एसडीएम ने जांच की बात कही है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details