गरियाबंद:प्रदेश में धान खरीदी के साथ ही बिचोलिए भी सक्रिए है. आए दिन दूसरे राज्यों से लाया जा रहा धान बड़ी मात्रा में जब्त किया जा रहा है. गरियाबंद में भी बड़ी कारर्वाई करते हुए पुलिस-प्रशासन ने ढाई लाख का धान पकड़ा है. 2 ट्रैक्टर, 1 पिकअप और 3 बाइक भी जब्त की गई है. ओडिशा सीमा से लगे इलाके देवभोग और अमलीपदर में पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है.
ओडिशा से लाया जा रहा था धान पुलिस ने ओडिशा से लाया जा रहा 265 बोरा धान जब्त किया है. जिसे 2 ट्रैक्टर और 1 पिकअप में भरकर लाया जा रहा था. जब्त धान की कीमत करीब 2 लाख 65 हजार रुपये बताई जा रही है.धान तस्करी की आशंका के चलते देवभोग थाना प्रभारी हर्षवर्धन बेस और अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे थे, इसी दौरान खुटगांव, जरगांव, कांडापारा और मुड़गेलमाल में धान के अवैध परिवहन पर कारर्वाई की गई.
अंतिम दिनों में ओडिशा का धान खपाने की कोशिश
ओडिशा से लाया जा रहा था धान धान खरीदी खत्म होने में अब सिर्फ 19 दिन बचे है. ऐसे में जहां किसान अपनी बची हुई उपज को जल्द मंडी ले जाने की तैयारी कर रहे हैं तो वहीं मैनपुर और देवभोग क्षेत्र में तस्कर भी ओडिशा से धान लाकर समर्थन मूल्य में खपाने की फिराक में है. इसके लिए जहां तस्कर जोखिम उठा रहे हैं तो वहीं गरियाबंद जिला पुलिस ने भी कमर कस ली है. अंतिम दिनों में एक बार फिर जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कार्रवाई और तेज करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस 'सेहतमंद' अनाज की तय होगी MSP
देवभोग पुलिस की कार्रवाई
ओडिशा के धान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देवभोग में 4 जगहों पर कार्रवाई करते हुए गुडगांव नाके पर 144 बोरा धान जब्त किया गया. वहीं जरगांव चौक पर पिकअप से लाए जा रहा 24 बोरा धान पकड़ा गया. कांडे पारा में मोटरसाइकिल से धान तस्करी करते तीन युवक पकड़ाए जो कुल 8 बोरा धान ओडिशा से ला रहे थे. 5 लोगों से पूछताछ जारी हैं.
अमलीपदरपुलिस की कार्रवाई
थाना क्षेत्र के मुड़गेलमाल से देवरी गुड़ा मार्ग पर खड़ी एक ट्रैक्टर में 121 बोरा धान संदिग्ध स्थिति में मिला. पूछे जाने पर चालक ने नागपारा के किसान का होना बताया. किसान से पता करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा.धान को जब्त कर कोटवार के सुपुर्द कर दिया गया. पूरी कार्रवाई में प्रधान रक्षक नकुल सोरी, आरक्षक रिजवान कुरैशी और हेमंत आवडे, सहायक आरक्षक दिनेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा.