गरियाबंद : रसेला का एक छात्र थाईलैंड में भारतीय लोक संस्कृति का परचम लहराकर लौटा है, छात्र मो. आसिफ हुसैन ने अपनी साथी और मास्टर ट्रेनर के साथ थाईलैंड में भरतनाट्यम की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया.
गरियाबंद : आसिफ ने थाईलैंड में बिखेरी भारतीय लोक कला की छटा, भरतनाट्यम कर सबका मन मोहा
बैंकॉक यूनिवर्सिटी की ओर से सैनिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आसिफ हुसैन ने मास्टर ट्रेनर के साथ थाईलैंड में भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी.
आसिफ ने थाईलैंड में भरतनाट्यम कर सबका मन मोहा
आसिफ खैरागढ संगीत विश्वविद्यालय का छात्र है, आसिफ को बैंकॉक यूनिवर्सिटी की ओर से वहां के सैनिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देने का मौका मिला.
आसिफ ने बताया कि, 'कार्यक्रम में 11 देशों के कलाकारों ने हिस्सा लिया था, लेकिन उनके भरतनाट्यम को लोगों ने काफी सराहा'. आसिफ की इच्छा है कि भविष्य में भी वो भारतीय लोक कला का देश-विदेश में विस्तार करें.