गरियाबंद: वन परिक्षेत्र मैनपुर में पिछले चार-पांच दिनाें से 15 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. जिले में रात लगभग 9 बजे अचानक हाथियों का दल मैनपुर-गरियाबंद नेशनल हाई-वे के पास पहुंच गए. जिसके बाद हाथियों ने नेशनल हाई-वे पार करने में आधे घंटे लगा दिए. जिसके कारण कुछ देर तक गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत हुई.
हाथियों के दल को मैनपुर के नजदीक पहुंचने की जानकारी मिलते ही ग्राम छुईहा, गोपालपुर, गौरघाट, साल्हेभाठ, कोदोभाठ सहित दर्जन भर गांवों के ग्रामीण युवकों ने रात में मशाल लेकर गांव की सीमाओं पर बाजा बजाया. ग्रामीणों का मानना है कि बाजा बजने से हाथियों का दल गांव के तरफ नहीं आता. जिसके कारण आधी रात तक ग्रामीणों को गांव के सीमाओं में बाजा बजाते सुना गया. फिलहाल इन 15 हाथियों के दल में दो नन्हें हाथी भी है.
गरियाबंद के धान संग्रहण केंद्र कुंडेल भाटा में फिर हाथी ने दी दस्तक
गौरघाट गांव कीफसलों को पहुंचाया नुकसान
इन हाथियों के दल ने नेशनल हाइवे को पार करने से पहले ग्राम गौरघाट में किसान साधुलाल, कांशीराम, सरपंच खेलन दीवान, रामलाल, चन्दुलाल, श्यामलाल के धान की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने खेतों में फसलों को बुरी तरह रौंद डाला है. ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान ने बताया कि गौरघाट एफसीआई गोदाम के पास खेत में हाथियों का दल रात 8:30 बजे ही पहुंच गया था. जिसके बाद आसपास के गांवों को तत्काल सूचित किया गया. लेागों को अपनी सुरक्षा को देखते हुए घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई. हाथियों ने नेशनल हाई-वे पार कर एफसीआई गोदाम के पीछे किसानों की बाड़ियों और खेतों को नुकसान पहुंचाया.
दल से अलग हुए 3 हाथी