छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

न उम्र की सीमा हो.. 70 साल का दूल्हा तो 65 की दुल्हन, लोगों ने कराई शादी

70 साल के बुजुर्ग ने 65 साल की महिला के साथ अक्षय तृतीया के दिन शादी कर ली, जिसमें गांव के लोगों ने उनकी मदद की.

wedding in lockdown
70 साल का वर 65 की वधू

By

Published : Apr 27, 2020, 7:02 PM IST

गरियाबंद: ''न उम्र की सीमा हो, न जन्मों का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन'' एक गीत की ये दो लाइनें गरियाबंद में रहने वाले 70 साल के बुजुर्ग और उनकी 65 साल की नई नवेली दुल्हन पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं. कहते हैं प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. इस कहावत को सच साबित कर देने वाला ये मामला मैनपुर के जाड़ापदर गांव में सामने आया है. यहां 70 साल के बुजुर्ग ने 65 साल की बुजुर्ग महिला के साथ अक्षय तृतीया के दिन शादी कर ली. इनका लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

बता दें कि राम नेताम जो कि 70 वर्षीय वृद्ध है उन्होंने अब तक शादी नहीं की थी. वहीं तिलका बाई नेताम ने भी अब तक शादी नहीं की थी, लेकिन जीवन के इस पड़ाव पर आकर दोनों को जीवनसाथी की जरूरत महसूस हुई और उन्होंने शादी कर ली.

एक दूजे के हुए

गांववालों ने की मदद

दरअसल, दोनों बुजुर्ग एक-दूसरे को पंसद करते थे, उन्हें आपस में प्यार भी हो गया था. सरपंच हरचंद ध्रुव, उपसरपंच हीरालाल ध्रुव सहित अन्य गांववालों को ये पता चला तो उन्होंने दोनों की शादी करा दी.

गरियाबंद की अनोखी शादी

परिवार भी हुआ शामिल

दोनों की शादी का आयोजन रविवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर किया गया, जिसमें दोनों के परिवार वाले और कुछ ग्रामीण शामिल हुए. लॉकडाउन के बीच पूरे रीति-रिवाज से दोनों बुजुर्गों की शादी कराई गई. शादी के बाद दोनों बुजुर्ग बेहद खुश नजर आ रहे हैं. आसपास के क्षेत्रों में शादी की काफी चर्चा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details