छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: भारी बारिश से बेलाट नाला उफान पर, 36 गांवों का टूटा संपर्क

गरियाबंद जिले के देवभोग में भारी बारिश की वजह से बेलाट नाले में अचानक बाढ़ आ गई. जिसकी वजह से ब्लॉक मुख्यालय से करीब 36 गावों का संपर्क टूट गया है.

Heavy rain in gariaband
जान जोखिम में डाल कर नाला पार करते हुए लोग

By

Published : Jul 24, 2020, 11:20 AM IST

गरियाबंद: जिले में गुरुवार की सुबह से जमकर बारिश हुई. कई इलाकों में रुक-रुककर भी बारिश हुई है. देवभोग क्षेत्र में भारी बारिश होने से करीब 36 गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट चुका है.

जानकारी के मुताबिक, देवभोग से लगे बेलाट नाले में बाढ़ आ जाने से ओडिशा सीमा से सटे 36 गांवों का संपर्क देवभोग ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है. इसके बावजूद कुछ लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं. नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से ग्रामीणों के सामने समस्या आ गई है.

जान जोखिम में डालकर नाला पार करते हुए लोग

सैकड़ों लोग करते हैं देवभोग आना-जाना

ग्रामीणों के मुताबिक, 36 गांवों को ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ने वाला यही एकमात्र सीधा मार्ग है. जहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी जरूरतों का सामान खरीदने के लिए देवभोग आना-जाना करते हैं. गुरुवार को अचानक बाढ़ आ जाने से यहां आवाजाही बाधित हो गई है.

पुल निर्माण के लिए कई सालों से की जा रही मांग

ग्रामीणों का आरोप है कि वे बेलाट नाले पर बड़ा पुल बनाने की मांग कई सालों से करते आ रहे हैं, मगर उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. उनका आरोप है कि इस तरह की समस्या से उन्हें हर साल गुजरना पड़ता है. हालांकि जनप्रतिनिधि हमेशा पुल निर्माण का आश्वासन देते हैं, लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं किया गया.

36 गांवों का टूटा संपर्क

करोड़ों का पुल हो रहा है बेकार साबित

ग्रामीणों का कहना है कि बेलाट नाले पर बड़ा पुल नहीं बनने के कारण तेल नदी पर बना करोड़ों रुपए का पुल भी बेकार साबित हो रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक तेल नदी का पुल पार करने के बाद भी बेलाट नाले में ज्यादा पानी होने के कारण वे देवभोग आना-जाना नहीं कर पा रहे हैं.

प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश

बता दें कि गरियाबंद के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी गुरुवार को जमकर बारिश हुई. बिलासपुर जिले के तखतपुर, बेमेतरा जिले के कई इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details