गरियाबंद: गरियाबंद जिले के 3000 से अधिक पंचों और 336 नवनिर्वाचित सरपंचों ने मंगलवार को पंचायत राज अधिनियम के तहत की शपथ ली. इस अवसर सभी को स्वच्छता की भी शपथ दिलाई गई.
336 sarpanches and over 3000 panches took oath बीते ढाई महीने से चुनावी गतिविधियों के बाद निकल कर आए परिणामों के अनुसार जीते हुए नए पंच और सरपंच पदभार ग्रहण नहीं किए थे. छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रदेश भर में पंच सरपंच पद के नए विजई प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण करवाया गया.
हर किसी के अपने-अपने दावे
शापथ ग्रहण के दौरान पिछले सरपंच अपने कार्यकाल का हिसाब देते नजर आए. ग्राम सरकार की बॉडी ने मंगलवार से काम करना प्रारंभ कर दिया है, इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंचों ने जहां विकास के दावे किए तो वहीं पुराने सरपंच भी अपने कार्यकाल को लेकर खुद अपनी पीठ थपथपाते रहे.
पंचायत की संपत्ति का देना होता है ब्योरा
जिन ग्राम पंचायतों में हिसाब-किताब नहीं हुआ है उनमें से कई में आने वाले दिनों में विवाद के आसार बने हुए हैं क्योंकि पिछले 5 साल का हिसाब देना आसान नहीं होता. खाता बही रोकड़ बही के अलावा पंचायत की सारी संपत्ति का विवरण देना होता है सभी नए पुराने रजिस्टर दस्तावेज और सभी चाबियां सौंपी जाती है इसे लेकर कई जगहों पर विवाद की शंकाएं भी बनी रहती है. मंगलवार को ईटीवी भारत की टीम ने ग्राम पंडरीपानी गुजरा और हाथबाय का इस कार्रवाई का जायजा लिया.