गरियाबंद: पूरे देशभर में आज से टीकाकरण की शुरुआत की गई. जिले में पहले चरण की कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. इस मौके पर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने अस्पताल पहुंचकर लोगों का हौसला बढ़ाया. साथ ही लोगों से वैक्सीन से नहीं डरने और अफवाहों से बचने की अपील की. कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में 300 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.
इस मौके पर सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया. टीका डाटा एंट्री ऑपरेटर लंबोदर महतो को सबसे पहले लगाया गया. इसके अलावा डाटा अकाउंटेंट प्रशांता महतो के साथ ही सीएमओ डॉक्टर एनआर नवरत्न, सिविल सर्जन डॉक्टर जी एल टंडन सहित कई लोगों को टीका लगाया गया. इस मौके पर पूरे स्वास्थ्य केंद्र को फुल, गुब्बारे व विभिन्न तरह के रंग-बिरंगी परदों से सजाया गया है.