छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: प्रशासन ने कसा कोचियों पर शिकंजा, पकड़ा 250 बोरी अवैध धान - अवैध धान जब्त

धमतरी से गरियाबंद लाया जा रहा 250 बोरी अवैध धान जब्त किया गया है, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है.

250 bags of illegal paddy caught in griaband market
अवैध धान

By

Published : Dec 2, 2019, 11:04 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 3:29 PM IST

गरियाबंद:धान खरीदी का समर्थन मूल्य बढ़ने के साथ ही प्रदेश के कोचिये भी सक्रिय हो गए हैं. जिन्हें रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में जिले में 250 बोरे धान जब्त किए गए हैं.

250 बोरी अवैध धान

नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान को धमतरी से अवैध धान जिल में आने की सूचना मिली, जिसके बाद नायब तहसीलदार और नगर सैनिक गणेश ध्रुव को लेकर नागाबुड़ा पहुंची, जिसके बाद धान के मंडी पहुंचने की सूचना मिली, वहां पहुंचने पर नायब तहसीलदार को 2 बिना नंबर प्लेट के खड़े ट्रैक्टर मिले, इन दोनों ट्रैक्टरों में कुल 250 बोरी धान रखे थे, जिसे जब्त कर लिया गया है.

धान धमतरी के मगरलोड के एक कोचिये का बताया जा रहा है. धान का अनुमानित मूल्य 1.25 लाख रुपये है जो जिले के कोकड़ी से टोकन लेकर धमतरी जिले से लाया जा रहा था.

Last Updated : Dec 2, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details