गरियाबंद : हाथियों का दल महासमुंद के बाद अब गरियाबंद जिले में प्रवेश कर गया है. शनिवार की सुबह हाथियों के दल को राजिम के पास स्थित धमनी-कुम्ही गांव के खार में देखा गया है. हाथियों की संख्या 23 बताई जा रही है. जो इस वक्त महानदी में मौजूद है. राजिम से महज 6 किलोमीटर दूर हाथियों के पहुंचने की खबर से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजिम SDM जीडी वाहिले के मुताबिक जिले में प्रवेश करने वाले हाथियों की संख्या 23 हैं. उन्होंगे आगे बताया कि शुक्रवार की शाम 6 बजे हाथियों के इस दल को महासमुंद के बम्हनी गांव में देखा गया था. वहीं शनिवार की सुबह ये जिले की सीमा में प्रवेश किए हैं. अभी इनकी लोकेशन राजिम के नजदीक अरण्ड और कुम्ही गांव के बीच बताई जा रही है. एसडीएम ने आगे बताया कि हाथी का दल बड़ी तेजी से आगे बढ़ गया है.
ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत