गरियाबंद : बिंद्रानवागढ़ ग्राम पंचायत में ओडिशा से 11 मजदूर पहुंचे हुए हैं, जो इसी गांव के रहने वाले हैं, लेकिन सभी रोजी-रोटी कमाने ओडिशा के बलांगीर गए थे. वहां वे ईंट भट्ठे में मजदूरी कर रहे थे. बता दें कि लॉकडाउन के बीच गरियाबंद जिले के 1200 से ज्यादा मजदूर देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं. बीते 2 महीने से वे अपने घर वापस आने के लिए बहुत परेशान हैं. बार-बार वीडियो बनाकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें भी वापस लाने की व्यवस्था की जाए.
वहीं ओडिशा से आए इन मजदूरों ने कुछ ऐसा जुगाड़ लगाया कि उन्हें अपने गांव आने में सफलता मिल गई, हालांकि मजदूरों ने पूरी सतर्कता और सावधानी बरतते हुए अपने आने की खबर खुद सरपंच और प्रशासन को दे दी. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी की जांच की. फिलहाल इन 11 मजदूरों को गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. मजदूरों का कहना है कि अपने गांव पहुंचकर वे काफी संतुष्ट हैं, इसीलिए वे इन परिस्थितियों के बावजूद यहां पहुंच गए. इन सबके बीच प्रशासन ने ओडिशा से आए 11 लोगों की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है.