छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: कोरोना की आशंका में 10 लोगों का लिया गया सैंपल - कोरोना वायरस

गरियाबंद जिले में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए 10 लोगों का सैंपल लिया गया है. बता दें कि जिन लोगों का सैंपल लिया गया है, वे सभी विदेश से लौटे थे.

जिला अस्पताल
जिला अस्पताल

By

Published : Apr 2, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Apr 2, 2020, 3:36 PM IST

गरियाबंद: कोविड-19 का संक्रमण होने की आशंका में जिले के 10 लोगों का सैंपल लिया गया है, इन्हें रायपुर एम्स में भेजा गया है, जहां से रिपोर्ट 72 घंटे के भीतर आएगी. बता दें कि जिनका सैंपल लिया गया है, वे सभी हाल ही में विदेश यात्रा से गरियाबंद लौटे थे. इनमें से कुछ आइसोलेशन पर भी थे.

कोरोना की आशंका में 10 लोगों का लिया गया सैंपल

जो आइसोलेशन पर थे, उनमें 1 अमेरिका, 2 कजाकिस्तान, 4 लंदन, 1 सऊदी अरब और 1 नेपाल से लौटे थे. वहीं जिनके सैंपल लिए गए हैं, उनमें गरियाबंद से 2, देवभोग से 3 और राजिम फिंगेश्वर से 5 लोग शामिल हैं. प्रशासन ने सभी को हिदायत देते हुए घर में रहने का निर्देश दिया है.

प्रशासन हुआ सख्त

बता दें कि विदेश से आनेवालों में से कुछ ने अपनी पहचान छिपाई थी, जिसकी सूचना हेल्थ विभाग ने उच्चाधिकारियों को दी है.

लिया गया लोगों के लार का सैंपल

इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी सीएचएमओ डॉक्टर नवरत्न ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विदेश से लौटे लोगों का सैंपल लेकर भेजा जाना है. इसी कड़ी में गरियाबंद जिले के 10 लोग विदेशों से पहुंचे हैं, जिनकी सूची प्राप्त हुई है. इन सभी के नाक और गले से लार का सैंपल लेकर रायपुर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पहले जो निर्देश था, वह एक मार्च से आए हुए लोगों का सैंपल लेना था, लेकिन अब जो निर्देश आए हैं, उसमें 1 फरवरी से जो विदेशों से लौटे हैं, उनका भी सैंपल लिया जाना है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details