भिलाई/गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. दुर्ग और गरियाबंद में बारिश के कहर की दो घटनाएं सामने आई है. दुर्ग में एक युवक नदी की तेज धारा में बह गया. जबकि गरियाबंद में 500 टूरिस्ट एक नाले में आए अचानक बाढ़ में फंस गए. बाद में सभी का रेस्क्यू किया गया.
लगातार किया जा रहा लोगों को अलर्ट, फिर भी लोग कर रहे गलती:तमाम कोशिशों और जागरूकता के बाद भी भिलाई में दुर्घटनाओं पर नकेल नहीं लग पा रही है. कहीं युवाओं की गलती भारी पड़ रही है तो कहीं बच्चों की नादानी. पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दुर्ग जिले में येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस अलर्ट के बीच लोगों के नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है. बावजूद इसके कुछ लोग नदी का उफान देखने किनारों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे ही एक हादसे में रविवार को एक युवक नदी के तेज बहाव में बाइक समेत बह गया. वहीं गरियाबंद में चिंगरा पगार जलप्रपात के बाद 500 से ज्यादा पर्यटक नाले में अचानक आई बाढ़ के चलते फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया.
बैलेंस बिगड़ा और शिवनाथ नदी में समा गया युवक: दुर्ग में बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. अब नदी में बने एनीकट और पुल पर लोग अपनी जान हथेली पर रखकर पार कर रहे हैं. ऐसा ही मामला भिलाई-3 के ग्राम सुरजीडीह का भी रहा. शिवनाथ नदी पूरी तरह से उफान पर है. उफनती हुई शिवनाथ के एनीकट से एक युवक बाइक लेकर पुल पार करने की कोशिश करने लगा. वह अपनी बाइक लेकर आधे रास्ते तक पहुंच भी गया. लेकिन नदी का बहाव इतना तेज था कि युवक डगमगाने लगा. इस पर वह नदी के बीचों बीच खड़ा हो गया. कुछ देर के बाद उसका बैलेंस बिगड़ा और तेज बहाव में बाइक सहित युवक बह गया.