छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे पर नकेल: 98 हजार रुपये की नशीली दवा जब्त, एक युवक गिरफ्तार - Drug trafficking

दुर्ग के कुम्हारी पुलिस ने नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. पुलिस ने एक आरोपी से भारी मात्रा में प्रतिबंधात्मक दवा जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 98 हजार रुपये बताई जा रही है.

Restrictive drugs seized
प्रतिबंधात्मक दवा जब्त

By

Published : Jun 28, 2020, 6:11 PM IST

दुर्ग:कुम्हारी पुलिस ने शनिवार को नशीली दवा की बड़ी खेप के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी के पास से 65 बॉक्स प्रतिबंधित दवा मिली है. जिसकी अनुमानित कीमत 98 हजार रुपये बताई जा रही है.

पुलिस को लंबे समय से नशीली दवाओं की खरीदी-बिक्री की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसपर मुखबिर के जरिए नजर राखी जा रही थी. जिसके कारण पुलिस ने आरोपी को बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के पास से जब्त नशीली दवाओं में पांच अलग-अलग प्रकार की दवाएं शामिल है.

बड़ी मात्रा में नशीली दवा बरामद

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि गोल बाजार रायपुर का रहने वाला आरोपी राहुल तोलवानी कुम्हारी खारुन नदी के पुराने छोटे पुल के आसपास नशीली दवा बेचने की फिराक में खड़ा था. जिसकी सूचना कुम्हारी पुलिस को मुखबिर से मिली. जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया. उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाशी लिए जाने पर उसके पास से बड़ी मात्रा में नशीली दवा की खेप मिली है. पुलिस को आरोपी के पास से दोपहिया वाहन मिला है.

पढ़ें:-पकड़ा गया बच्चा चोरी का आरोपी, बीते शनिवार को हुई थी बच्चे की चोरी

इससे पहले भी दुर्ग पुलिस ने 2 जनवरी को पुलगांव थाना क्षेत्र के जुनवानी में बड़ी मात्रा में नशीली दावा जब्त किया था, जिसकी सूचना भी मुखबिर से मिली थी. इस कार्रवाई में पुलिस ने 4 आरोपियों सहित करीब 10 लाख रुपये की नशीली दवा जब्त की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details