दुर्ग:छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक युवक को सांप से खेलना भारी पड़ गया. सांप के डसने से युवक की मौत हो गई है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में जामुल निवासी कैलाश निषाद एक सांप को न सिर्फ छेड़ रहा है, बल्कि उसे पकड़ने की भी कोशिश कर रहा है. इसी प्रयास में सांप ने कैलाश को डस दिया. उसके बाद भी वह लगातार उससे खेलता रहा, लेकिन जैसे-जैसे जहर शरीर में फैलता गया उसकी हालत खराब होती गई और उसकी मौत हो गई.
दुर्ग में सांप से खेलना युवक को पड़ा भारी जानकारी के मुताबिक कैलाश को सांप पकड़ने का शौक था. वह कई जहरीले सांपों को पकड़कर शहर से दूर छोड़ चुका है. शनिवार को जामुल निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद सोनी के घर में कोबरा सांप होने की सूचना मिली. सांप को निकालने के बाद रात 8 बजे के आसपास जहरीले सांप को पकड़ कर कैलाश जामुल मुक्ति धाम तालाब के पास छोड़ने बोरी में भर कर ले गया. इस दौरान कैलाश के साथी भी उसके साथ मौजूद थे. सभी वीडियो बनाते हुए सांप के साथ खेलने लगे. इतना ही नहीं बल्कि सांप को जैसे ही कैलाश ने हाथ से उठाया तो उसके साथी तालियां बजाने लगे.
युवक ने अजगर समझ कर पकड़ा जहरीला सांप, काटने से हुई मौत
घर पहुंचकर छटपटाने लगा कैलाश
कैलाश के साथियों की मानें तो कैलाश दो बार सांप को पकड़कर छोड़ चुका था. तीसरी बार फिर शिव मंदिर शिवलिंग के पास सांप को पकड़ा गया. सभी लोग वीडियो बनाने लगे. इस दौरान कैलाश को सांप ने डस लिया. जिसका असर घंटे बाद होना शुरू हुआ. हाथ में झनझनाहट महसूस होते ही कैलाश ने अपने साथियों को घर छोड़ने के लिए कहा. घर पहुंचकर वह छटपटाने लगा. रात 10 बजे उसे दुर्ग जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने अथक प्रयास के बाद भी कैलाश को बचाया नहीं जा सका. रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
दो छोटी बच्चियों के सिर से उठा पिता का साया
कैलाश की एक छोटी सी गलती ने उसकी जान ले ली है. उसके इस मजाक की वजह से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है. कैलाश की दो छोटी बेटियां है. एक की उम्र 10 और दूसर की 8 साल है. नोवा नेचर के सदस्य अजय चौधरी बताते हैं कि सांपों के साथ इस तरह का छेड़छाड़ कभी नहीं करना चाहिए. हमारी जिम्मेदारी होती है कि सांप का सकुशल रेस्क्यू कर उसे किसी दूसरी जगह सही सलामत छोड़ दें, ताकि आम लोगों के साथ साथ सांप को भी किसी तरह का नुकसान न हो. कैलाश ने जो काम किया वह गैरकानूनी है.