छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Wife Killed Husband: आधी रात दुपट्टे से गला घोंटकर पति को मारा, फिर लाश के पास बैठकर जलाने लगी खुद के बाल - सुहाग का गला

भिलाई में अजीब और खौफनाक घटना सामने आई. पत्नी ने बड़ी ही बेरहमी से पति को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद पत्नी अजीब हरकतें करने लगी. पुलिस के मुताबिक महिला मानसिक रूप से बीमार है. उसे गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. Wife Killed Husband

Supela Police Station
सुपेला थाना

By

Published : Jun 10, 2023, 5:38 PM IST

दुर्गेश शर्मा सुपेला टीआई

भिलाई:कृष्णा नगर में एक महिला ने दुपट्टे का फंदा बनाकर अपने ही सुहाग का गला घोंट दिया. पति की बेरहमी से हत्या करने के बाद भी महिला वहीं बैठी रही और अजीब हरकतें कर रही थी. घर के लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस के सामने भी महिला की हरकतें बंद नहीं हुई. महिला ने दावा किया कि उसके अंदर भूत है और उसी ने पति की हत्या की. पुलिस को देखकर एकबारगी महिला बौखला गई, जिसे बड़ी मुश्किल से काबू कर पुलिस ने हिरासत में लिया.

घरेलू विवाद में महिला ने की हत्या: ये पूरा वाकया भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है. सुपेला थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में 7 जून की रात दिलीप सोनी (45 वर्ष ) की हत्या उसकी पत्नी संगीता ने कर दी. रात साढ़े 12 बजे के आसपास महिला ने वारदात को अंजाम दिया. दिलीप देर रात सो रहा था. इस दौरान संगीता ने दिलीप के गले को दुपट्टे से इस कदर कस दिया कि वो तड़प-तपड़ कर वहीं मर गया.

पड़ोसियों को हुई आशंका: पति के शव के पास महिला ने अपने केस भी काटकर जलाए. आशंका होने पर महिला का देवर घर पहुंचा. नजारा देख वो भी चौंक गया. उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. जब पड़ोस में रहने वाले दिलीप के घर पहुंचे तो दृश्य देख चौंक गए. दिलीप का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

बार बार दोहराती रही पत्नी-उसके अंदर है भूत:गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने महिला की हरकतों को देखते हुए उसे चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा. वहां महिला काफी आक्रामक हो गई. वो अजीब-अजीब आवाजें निकाल रही थी. कभी हिंदी तो कभी छत्तीसगढ़ी में बोल रही थी. इतना ही नहीं वो घर वालों को भी गालियां दे रही थी. वो बार-बार कह रही थी कि उसके अंदर भूत है. महिला ने सुपेला पुलिस से भी गाली गलौज किया. फिलहाल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.

"कृष्णा नगर में एक पत्नी ने पति की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी है. पति ड्राइवर था. महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी हरकतों से ऐसा लग रहा है कि वो मानसिक रोगी है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है."-दुर्गेश शर्मा, सुपेला टीआई

Ambikapur Crime News: खून के छींटे के सहारे शव तक पहुंची अंबिकापुर पुलिस, जानिए पूरा मामला
रायपुर में दिनदहाड़े मर्डर का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur Crime : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, लव ट्रायंगल में हुई थी युवक की हत्या

15 साल पहले हुई थी शादी: जानकारी के मुताबिक 15 साल पहले दिलीप और संगीता की शादी हुई थी. दिलीप एक ड्राइवर था. इनके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की है. संगीता ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने भी अजीबो-गरीब हरकतें की. इससे साफ है कि महिला मानसिक विक्षिप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details