भिलाई:कृष्णा नगर में एक महिला ने दुपट्टे का फंदा बनाकर अपने ही सुहाग का गला घोंट दिया. पति की बेरहमी से हत्या करने के बाद भी महिला वहीं बैठी रही और अजीब हरकतें कर रही थी. घर के लोगों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सुपेला पुलिस के सामने भी महिला की हरकतें बंद नहीं हुई. महिला ने दावा किया कि उसके अंदर भूत है और उसी ने पति की हत्या की. पुलिस को देखकर एकबारगी महिला बौखला गई, जिसे बड़ी मुश्किल से काबू कर पुलिस ने हिरासत में लिया.
घरेलू विवाद में महिला ने की हत्या: ये पूरा वाकया भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है. सुपेला थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में 7 जून की रात दिलीप सोनी (45 वर्ष ) की हत्या उसकी पत्नी संगीता ने कर दी. रात साढ़े 12 बजे के आसपास महिला ने वारदात को अंजाम दिया. दिलीप देर रात सो रहा था. इस दौरान संगीता ने दिलीप के गले को दुपट्टे से इस कदर कस दिया कि वो तड़प-तपड़ कर वहीं मर गया.
पड़ोसियों को हुई आशंका: पति के शव के पास महिला ने अपने केस भी काटकर जलाए. आशंका होने पर महिला का देवर घर पहुंचा. नजारा देख वो भी चौंक गया. उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी. जब पड़ोस में रहने वाले दिलीप के घर पहुंचे तो दृश्य देख चौंक गए. दिलीप का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.