दुर्ग : शिशु संरक्षण त्योहार में लगभग 80 बच्चों का वजन करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पॉजिटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि, लगातार प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 4 हजार 379 हैं. दुर्ग ब्लॉक के ग्राम बोरीगारका की दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों कार्यकर्ता शिशु संरक्षण अभियान के तहत बच्चों का वजन त्योहार में व्यस्त थीं.
लगभग 80 बच्चों को गोद में उठाकर उनका वजन कराया गया. इसके बाद उन्होंने मासिक रिपोर्ट भी तैयार की. कोविड-19 की गाइडलाइन के मुताबिक अब सभी बच्चों को पहले क्वॉरेंटाइन में रखना होगा. इसके बाद उनका सैंपल कलेक्ट कर जांच की जाएगी. अगर बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनके परिजनों का भी टेस्ट करना होगा. ऐसी स्थिति में पूरे गांव को रिपोर्ट आने तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील करना होगा.
पढ़ें : कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक जारी, लिए जा सकते हैं बड़े फैसलेघर-घर जाकर सर्वे करने के निर्देश