दुर्ग: नागपुर से बिलासपुर के लिए शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आज दुर्ग रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी के साथ बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान सांसद विजय बघेल, राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के पहुंचते ही उसके चालक और सहचालक का स्वागत करते हुए भारत माता के सम्मान में जमकर नारेबाजी की गई.
नागपुर से बिलासपुर के बीच चलेगी वंदे भारत ट्रेन:देश में वंदे भारत के नाम से सबसे अधिक रफ्तार से चलने वाली ट्रेन की श्रृंखला में एक ट्रेन की शुरुआत नागपुर से बिलासपुर के बीच हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को बिलासपुर के लिए रवाना किया गया. यह ट्रेन दोपहर 2 बजकर 19 मिनट पर दुर्ग स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत करने भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ पड़ी. भीड़ ने भारत माता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्मान में नारेबाजी किया.