छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव अंजोरा, मतदाता दो विधानसभा सीटों के लिए करते हैं वोट, जानिए इस बार कैसी रही वोटिंग ? - ताम्रध्वज साहू

CG Election 2023 छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ है. लेकिन पहले और दूसरे चरण में एक गांव ऐसा था जो लोगों के बीच चर्चाओं में बना रहा. आइए जानते हैं कौन सा है ये अनोखा गांव और क्या है इसकी खासियत.

Unique village of Chhattisgarh Anjora
छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव अंजोरा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 4:34 PM IST

अंजोरा गांव में दो सीटों के लिए होता है मतदान



दुर्ग : छत्तीसगढ़ में एक गांव ऐसा है जहां के मतदाता प्रदेश के दोनों चरणों के मतदान में हिस्सा लेते हैं.आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है.लेकिन ये सच है.इस गांव के आधे लोग पहले चरण में वोट डालते हैं और आधे दूसरे चरण के मतदान में हिस्सा लेते हैं.क्योंकि इस गांव के आधे वोटर्स राजनांदगांव जिले के मतदाता हैं और आधे दुर्ग जिले के.

गांव एक लेकिन जिला दो :दुर्ग जिले का अंजोरा गांव अपनी अलग खासियत के लिए मशहूर हो चुका है. पहले चरण के मतदान में अंजोरा गांव के मतदाताओं ने राजनांदगांव सीट के लिए वोटिंग की. वहीं आज दूसरे चरण के मतदान में अंजोरा गांव के ही मतदाताओं ने दुर्ग ग्रामीण सीट के लिए वोट डाले हैं. अंजोरा गांव के ग्रामीण मतदाता दूसरे चरण के मतदान में सुबह से ही जुटे रहे.

सड़क ने दो हिस्सों में बांटा गांव :अंजोरा गांव को एक मुख्य सड़क ने दो हिस्सों में बांटा है. सड़क के एक ओर दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं .वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव क्षेत्र के निवासी. यह गांव दो ग्राम पंचायतों अंजोरा ग्राम पंचायत (राजनांदगांव) और अंजोरा 'ख' ग्राम पंचायत (दुर्ग) के अंतर्गत भी आता है.

कहां है अंजोरा गांव ? :अंजोरा गांव दुर्ग शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर और राजनांदगांव शहर के बीच मुंबई-हावड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर स्थित है. गांव की आबादी पांच हजार के आसपास है.अंजोरा 'ख' पंचायत की सरपंच संगीता साहू के पति माखनलाल साहू ने बताया कि राजनांदगांव जिले का गठन 1973 में दुर्ग जिले से अलग करके किया गया था. तब से गांव दो पंचायतों में बंट गया. विधानसभा सीटों के लिए परिसीमन भी इस तरह से किया गया था कि गांव का आधा हिस्सा एक निर्वाचन क्षेत्र में और आधा हिस्सा अन्य क्षेत्र में पड़े.

ग्रामीण महिला अंजू साहू ने बताया कि गांव में ऐसे भी परिवार हैं, जिनके आधे सदस्यों को राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए और आधे सदस्यों को दुर्ग ग्रामीण के लिए मतदान करना होता है.

आपको बता दें कि राजनांदगांव और दुर्ग ग्रामीण राज्य के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में से हैं. राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और दुर्ग ग्रामीण से राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू चुनाव मैदान में हैं. रमन सिंह को बीजेपी ने उनकी मौजूदा राजनांदगांव सीट से मैदान में उतारा है. जहां उनके मुकाबले कांग्रेस से गिरीश देवांगन चुनाव मैदान में हैं. गिरीश देवांगन छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष हैं. राजनांदगांव सीट के लिए मतदान सात नवंबर को हो चुका है.

छत्तीसगढ़ के अनोखे पोलिंग बूथ, मतदाताओं को मतदान की दी प्रेरणा, कला और संस्कृति का दिखा संगम
धमतरी चुनाव 2023: लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह, BJP प्रत्याशी रंजना साहू और कांग्रेस प्रत्याशी ओंकार साहू ने डाला वोट
रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2023: वोट डालने पहुंची बीमार बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं की लंबी लाइन

दुर्ग ग्रामीण सीट पर कांग्रेस ने अपने अहम ओबीसी नेता और कद्दावर मंत्री ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है. ताम्रध्वज का मुकाबला बीजेपी के नए चेहरे ललित चंद्राकर से है. दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है. देखना होगा 3 दिसंबर को जनता जनार्दन किसको अपना सिरमौर बनाती है दुर्ग जिले में 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 65.7 दर्ज किया गया है.

Last Updated : Nov 18, 2023, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details