दुर्ग : बीजेपी की फायर ब्रांड स्टार प्रचारक उमा भारती अपने बयानों के लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. दुर्ग में भी उमा भारती ने प्रियंका गांधी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया जो विवाद की वजह बन सकता है.
उमा भारती ने प्रियंका गांधी पर कसा तंज उमा भारती दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष में प्रचार करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने और सक्रिय राजनीति में आने को लेकर जमकर तंज कसा.
'चोर की पत्नी को किस नजरिए से देखेंगे'
उन्होंने कहा कि, 'जिसके पति पर चोरी का आरोप हो, उसको लोग किस नजर से देखेंगे, चोर की पत्नी क्या कहलाएगी. हिंदुस्तान उसी नजरिए से देखेगी उनको. प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने या राजनीति में आने से भाजपा को कोई फर्क नहीं पड़ता.
'योगी और आजम पर एक ही तरह की कार्रवाई ठीक नहीं'
इस दौरान उमा भारती ने आजम खान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'चुनाव आयोग ने जिस तरह योगी आदित्यनाथ और आजम खान पर एक ही तरह की कार्रवाई की है वो मुझे सही नहीं लगती क्योंकि योगी ने मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए अपनी बात कही थी और भगवान का नाम लेकर कहा था, किसी महिला का अपमान नहीं किया, लेकिन आजम खान ने महिलाओं को लेकर घटिया शब्द का इस्तेमाल करते हुए देश की महिलाओं की अस्मिता को चोट पहुंचाई है.
आजम पर बैन की मांग करेंगी उमा
उन्होंने कहा कि, 'चुनाव आयोग को चाहिए कि भारतीय दंड प्रक्रिया के तहत महिलाओं के अपमान के संबंध में जो भी धाराएं लगती हों वो सभी आजम खान पर लगना चाहिए'. उन्होंने कहा कि, वो चुनाव आयोग से मांग करेंगी कि आजम खान को डिस्क्वालिफाई करना चाहिए.