छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Durg News : कार ने बाइक सवार युवकों को घसीटा, अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ा - Durg Road accident

दुर्ग जिले में बाइक सवार युवकों को कार ने टक्कर मार दी.जिसमें बाइक सवार युवकों को गंभीर चोटें आई.इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया.

Car and bike collided two youths died
कार और बाइक में टक्कर दो की मौत

By

Published : May 15, 2023, 1:56 PM IST

दुर्ग:जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. तेज रफ्तार के कहर की वजह से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. अंजोरा चौकी क्षेत्र के बाइपास के पास रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मोटर साइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा : अंजोरा चौकी प्रभारी पवन देवांगन ने बताया कि ''अंजोरा बाईपास में रविवार की देर रात बुलेट बाइक क्रमांक सीजी 07 एजेड 9026 और कार क्रमांक एमपी 50 सीए 0698 के बीच टक्कर हो गई.बुलेट सवार युवकों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी दी. इस हादसे के बाद दोनों बाइक सवार दूर तक घसीटते हुए गिरे. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार दोनों की मौत हो गई.''

  1. Durg:यात्री बस में पार्सल पैकेट में मिला 13 करोड़ का सोना
  2. Balodabazar Accident: ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 की मौत, सीएम ने जताया दुख
  3. Raipur News: रेणु जोगी अस्पताल में भर्ती, अमित जोगी ने किया दुखभरा ट्वीट

कौन हैं मृतक :मृतकों की पहचान अल्ताफ गनी पिता नसीरुद्दीन उम्र 24 साल निवासी तालपुरी भिलाई और संदीप आनंदन पिता राधे उम्र 35 साल निवासी रुआबांधा भिलाई के रूप में हुई है. दोनों मृतक राजनांदगांव की ओर से आ रहे थे. कार दुर्ग से राजनांदगांव की ओर जा रही थी. इस बीच शिवनाथ नदी पुल से पहले पृथ्वी पैलेस के पास में यह हादसा हुआ. पुलिस फिलहाल हादसे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details