दुर्ग: भिलाई में एक तरफ कोरोना महामारी के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं अब डेंगू भी अपना पैर पसार रहा है. अब तक जिले में 10 कोरोना संक्रमितों में 6 संक्रमित भिलाई से पाए गए हैं. इस बीच भिलाई के संतोषी पारा कैंप क्षेत्र में एक परिवार की मां-बेटी डेंगू पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके चलते जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है.
डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में नगर निगम दवाईयों का छिड़काव और साफ-सफाई करने में जुट गया है. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग मोबाइल कैंप के माध्यम से डेंगू संक्रमित क्षेत्र के लोगों का टेस्ट कर रहा है.म. एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर भिलाई में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.
क्षेत्र के लोगों का लिया जा रहा ब्लड सैंपल
बता दें, डेंगू पॉजिटिव पाई गई मां-बेटी को भिलाई के पंडित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल सेक्टर 9 में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों विशेष रुप से इलाज जारी है. क्षेत्र में लंबे समय से एक स्थान पर पानी जमा होने से मच्छर पनपते हैं जिनसे डेंगू का खतरा और बढ़ जाता है. नगर निगम इलाके के सभी पानी टंकियों की सफाई में जुट गई है. जिस क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. क्षेत्र के सभी लोगों का ब्लड सैंपल लिया जा रहा है.
दुर्ग में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब खंगाली जा रही सबकी ट्रैवल हिस्ट्री