छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई: कोरोना कहर के बीच डेंगू की दस्तक, मां-बेटी पाए गए पॉजिटिव

एक तरफ जहां कोरोना के कहर के कारण पूरा देश जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर दुर्ग जिले में एक बार फिर डेंगू ने दस्तक दे दी है. भिलाई में मां-बेटी डेंगू पॉजिटिव पाई गई हैं. वहीं प्रशासन डेंगू के केस मिलने के बाद पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. क्षेत्रे में नगर निगम दवाईयों का छिड़काव और साफ-सफाई करने में जुट गया है.

dengue case faound
डेंगू की दस्तक

By

Published : May 8, 2020, 12:04 PM IST

Updated : May 8, 2020, 12:17 PM IST

दुर्ग: भिलाई में एक तरफ कोरोना महामारी के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं अब डेंगू भी अपना पैर पसार रहा है. अब तक जिले में 10 कोरोना संक्रमितों में 6 संक्रमित भिलाई से पाए गए हैं. इस बीच भिलाई के संतोषी पारा कैंप क्षेत्र में एक परिवार की मां-बेटी डेंगू पॉजिटिव पाई गई हैं. जिसके चलते जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है.

भिलाई में मिले डेंगू के दो मरीज

डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में नगर निगम दवाईयों का छिड़काव और साफ-सफाई करने में जुट गया है. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग मोबाइल कैंप के माध्यम से डेंगू संक्रमित क्षेत्र के लोगों का टेस्ट कर रहा है.म. एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं दूसरी ओर भिलाई में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

क्षेत्र के लोगों का लिया जा रहा ब्लड सैंपल

बता दें, डेंगू पॉजिटिव पाई गई मां-बेटी को भिलाई के पंडित जवाहरलाल नेहरू अस्पताल सेक्टर 9 में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों विशेष रुप से इलाज जारी है. क्षेत्र में लंबे समय से एक स्थान पर पानी जमा होने से मच्छर पनपते हैं जिनसे डेंगू का खतरा और बढ़ जाता है. नगर निगम इलाके के सभी पानी टंकियों की सफाई में जुट गई है. जिस क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. क्षेत्र के सभी लोगों का ब्लड सैंपल लिया जा रहा है.

दुर्ग में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब खंगाली जा रही सबकी ट्रैवल हिस्ट्री

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने कही ये बात

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में दो डेंगू के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनका भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज जारी है. वर्तमान में दोनों मरीजो की हालत सामान्य है और उन्हं डिस्चार्ज कर दिया गया है. डेंगू पॉजिटिव मरीज के घर के आसपास डेंगू के रोकथाम के लिए छिड़काव किया जा रहा है. साथ ही डोर टू डोर जाकर दवाई का भी छिड़काव किया जा रहा है. लंबे समय से एक स्थानों पर जमा पानी में एडीज मच्छर अंडे देते हैं, जिससे बाद एडीज मच्छर पनपते हैं. इन मच्छरों के काटने से डेंगू जैसी बीमारी उत्पन्न होती है. उसके बचाव के लिए लगातार घर के आसपास लंबे समय और पानी की टंकियों के पानी को इक्कट्ठा न होने दे. लगातार जमा पानी को सफाई करते रहना चाहिए जिससे इस बीमारी को दूर भगाया जा सकता है.

दुर्ग: कलेक्टर के आदेश पर लॉकडाउन 3 में दुकानें खुलने की तैयारी

पिछले दो साल में इतने डेंगू के केस आए सामने

साल 2018 में डेंगू के 6,606 संक्रमित मरीज सामने आए थे जिसमें 197 पॉजिटिव पाए गए थे और 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. वहीं 2019 में 243 संक्रमित मरीज सामने आए थे, जिसमें 115 पॉजिटिव मरीज मिले थे.2019 में डेंगू से किसी की भी मौत नहीं हुई थी. साल 2020 में 2 पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं और लगातार स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों की जांच में जुटा हुआ है.

Last Updated : May 8, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details