छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में ठगी और मारपीट से परेशान युवक ने लगाई फांसी - Bhilai Nagar police station area

दुर्ग: भिलाई नगर थाना क्षेत्र Bhilai Nagar police station area में ठगी का शिकार और दोस्तों द्वारा मारपीट से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या Young Man Hanged Himself In Bhilai करने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि सिविक सेंटर भिलाई (Civic Center Bhilai) निवासी जनकलाल ठाकुर (31) ने दोपहर 3 बजे अपने मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय परिजन धूप तापने घर के बाहर थे. अकेला घर पर जनक ही था. परिजन जब कमरे में प्रवेश किया. जनक की लाश कमरे में सामने ही लटकी मिली.

Youth Dead In Bhilai
भिलाई में युवक की मौत

By

Published : Dec 22, 2022, 7:27 PM IST

दुर्ग:भिलाई नगर पुलिस (Bhilai Nagar Police) ने बताया कि जनक के फंदे को काट दिया. तब तक उसकी मौत हो गई थी. खबर लगने पर भिलाई नगर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल के मरचूरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के मुताबिक जनकलाल से गुडरदेही के तहसील में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर गुंडरददेही निवासी युवक ताम्रध्वज साहू ने रुपए लिया था. अपने नौकरी लगने के बाद जनक ने अपने दोस्तों का भी पैसा ताम्रध्वज ने नौकरी के लिए लिया था. young man hanged himself in bhilai

करीब साल भर बीतने के बाद नौकरी नहीं लगने पर जनकलाल लगातार ताम्रध्वज से मुलाकात कर जानकारी लेता, लेकिन ताम्रध्वज रोज कोई न कोई बहाना कर उसे टालता रहा. बाद में पता चला तो ताम्रध्वज साहू दो महीने से गुंडरदेही से फरार होने की जानकारी जनक को मिली. परेशान जनक मानसिक रुप से प्रताड़ित हो गया. मृतक जनकलाल पार्षद मालती ठाकुर के बहन का बेटा है.

यह भी पढ़ें:Kawardha Crime News लोगों से मदद मांगती रही महिला, सनकी पति ने पीट पीटकर कर दी हत्या

फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुटी है. कमरे में कपड़े उतारकर की पिटाई. जनकलाल दोस्तों के रुपए भी आरोपी को नौकरी के लिए दिया. नौकरी नहीं लगने पर उसके दोस्तों ने जनक को कमरे में कपड़े उतारकर पिटाई भी की थी. इसके अलावा घटना के दिन भी सुबह दोस्तों ने मिलकर जनक की जमकर पीटा था. जिसके निशान उसके शरीर पर मिली है. परिवार से उक्त बाते को दबाने के लिए जनक रोज घर से टिफिन लेकर निकलता था और ताम्रध्वज साहू को खोजता था. मृतक ने घटना को अंजाम देने के पहले परिजनों को बताया था कि उसके दोस्तों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details