दुर्ग:भिलाई नगर पुलिस (Bhilai Nagar Police) ने बताया कि जनक के फंदे को काट दिया. तब तक उसकी मौत हो गई थी. खबर लगने पर भिलाई नगर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल के मरचूरी में रखवा दिया गया है. परिजनों के मुताबिक जनकलाल से गुडरदेही के तहसील में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर गुंडरददेही निवासी युवक ताम्रध्वज साहू ने रुपए लिया था. अपने नौकरी लगने के बाद जनक ने अपने दोस्तों का भी पैसा ताम्रध्वज ने नौकरी के लिए लिया था. young man hanged himself in bhilai
करीब साल भर बीतने के बाद नौकरी नहीं लगने पर जनकलाल लगातार ताम्रध्वज से मुलाकात कर जानकारी लेता, लेकिन ताम्रध्वज रोज कोई न कोई बहाना कर उसे टालता रहा. बाद में पता चला तो ताम्रध्वज साहू दो महीने से गुंडरदेही से फरार होने की जानकारी जनक को मिली. परेशान जनक मानसिक रुप से प्रताड़ित हो गया. मृतक जनकलाल पार्षद मालती ठाकुर के बहन का बेटा है.