दुर्ग:मोहन नगर में एक युवक की हत्या की गई है. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि युवक के ही दोस्तों ने की.तीन युवकों का अपने ही दोस्त के साथ विवाद हुआ. इस विवाद में तीनों युवकों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसके सिर पर पत्थर पटक दिया. इस घटना के बाद सभी आरोपी भाग गए. पुलिस को सूचना मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल में पहुंचाया.लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.युवक की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज जांच शुरु की है. वहीं तीनों नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Durg Crime : तीन नाबालिगों ने की दोस्त की हत्या, नशा करने के बाद हुआ था विवाद - minors killed young man
मोहन नगर थाना क्षेत्र के शक्ति नगर में मामूली बात को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस विवाद में तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की हत्या की है. युवक को घायल अवस्था में पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उसे बचाया ना जा सका.
क्या है पुलिस का बयान : मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि ''घटना मंगलवार और बुधवार दरम्यानी रात 2 बजे के आसपास शक्ति नगर एरिया की है. इस घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त शक्ति नगर निवासी यादव के रूप में हुई.मृतक और आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद हुआ था. इस वाद विवाद में आरोपियों ने मृतक के सिर पर पत्थर से वार कर दिया.जिसमें उसे गंभीर चोट आई. वहीं मृतक नशे का आदी था और घटना के समय भी नशे में ही था. मृतक के पिता साइंस कॉलेज में चपरासी के पद पर हैं.''
लुकेश और आरोपी थे दोस्त :आपको बता दें कि इस घटना में लुकेश और तीनों नाबालिग आपस में दोस्त हैं. सभी लोगों ने घटना के समय शराब पी रखी थी. नशे में होने के कारण पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने लोकेश के सिर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.