दुर्ग :केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट जारी कर दिया है. देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में लगातार चौथे साल भी इंदौर शहर नंबर वन पर काबिज रहा. वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर को सेल्फ-सस्टेनेबल मीडियम सिटी का अवॉर्ड मिला है. बता दें कि छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में चुना गया है. स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिलाई, चरोदा नगर निगम और पाटन नगर पंचायत को सम्मानित किया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग की भी घोषणा की.
भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित देश की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के तीन-तीन निकायों ने अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है. निकायों द्वारा जमीनी स्तर पर स्वच्छता की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत की है. इसमें शहरों और कस्बों की त्रैमासिक सफाई का आकलन किया गया.
चरोदा को मिला 11वां स्थान
अंतिम स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर 25 प्रतिशत वेटेज दिया गया है. इसमें भिलाई और भिलाई-तीन, चरोदा नगर निगम और पाटन नगर पंचायत का प्रदर्शन बेहतर रहा है. पाटन को 25 हजार की जनसंख्या वाले नगर पंचायत में स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया है. वहीं चरोदा को स्वच्छता सर्वेक्षण के दो लाख जनसंख्या वाले शहरों में सफाई के लिए 11वां स्थान मिला है.