दुर्गःदुर्ग पुलिस ने ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश (Durg police caught thief gang) किया है, जो कि साइकिल से घूम-घूम कर चोरी की घटना को अंजाम (used to steal bicycle in Durg ) देते थे. इतना ही नहीं इन चोरों ने दुर्ग जिले में ही 41 चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए 70 लाख से अधिक सोने-चांदी और नगदी की चोरी को अंजाम दिया है.
दुर्ग पुलिस ने किया खुलासा
इस विषय में दुर्ग पुलिस ने कहा कि दिसंबर माह में अवधपुरी रिसाली में रहने वाले गौतम भट्टाचार्य के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि श्याम नगर रिसाली गांव में कुछ संदिग्ध लोग एक किराए के मकान में रहते हैं. वह अक्सर रात में एक साथ निकलते हुए अलग-अलग दिशाओं में चले जाते हैं. जानकारी मिलने के बाद दुर्ग पुलिस इन संदिग्धों पर नजर रखना शुरू किया. जब पुलिस को तसल्ली हो गई कि यह संदिग्ध किसी आपराधिक काम से जुड़े हुए हैं. तब पुलिस ने सिविल ड्रेस में योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर किराए के मकान में रह रहे लोगों के घरों में दबिश दिया.
चोरों ने चोरी करने की बात को कबूला
हिरासत में लेने को बाद पुलिस ने आरोपी अनवर खान, सागर सेन, द्वारिका दास से कड़ाई से पूछताछ की. तो आरोपियों ने दुर्ग जिले के नेवई, पद्मनाभपुर चौकी व पुलगांव थाना क्षेत्र में 41 चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. आरोपियों ने 70 लाख से अधिक की चोरी करने की बात कबूली है. जिस पर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 1 किलो 30 ग्राम सोना, 7 किलो चांदी और 1 लाख नगदी सहित कुल 77 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया है.
यह भी पढ़ेंःकोरबा में लव में ट्रायंगल में मर्डर: लड़की से करता था बात तो दोस्तों ने चाकू गोदकर कर दी हत्या
चोरी के माल को बिलासपुर में बेचते थे
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात को बिलासपुर के सराफा व्यापारी राजू सोनी, सोमचंद सोनी और जितेंद्र पवार के दुकान में बेचा करते थे. पुलिस ने चोरों के बयान के बाद बिलासपुर के सराफा व्यापारियों के यहां से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया. पुलिस ने सर्राफा व्यापारियों को चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.