छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग: बैंक के बाहर से रुपये से भरा बैग पार, तफ्तीश में जुटी पुलिस - रुपये से भरा बैग पार

वैशाली नगर थाना क्षेत्र के यूको बैंक के बाहर से रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया. बैग में तकरीबन 38 हजार रुपये थे. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

theft-of-38-thousand-kept-in-bags-from-outside-uco-bank-in-durg
दुर्ग में बैंक के बाहर से रुपये से भरा बैग पार

By

Published : Oct 30, 2020, 12:40 AM IST

दुर्ग: वैशाली नगर थाना क्षेत्र के यूको बैंक के बाहर टेबल पर रखे रुपयों से भरा बैग को अज्ञात आरोपी उठाकर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक रकम को एक महिला निकली थी. बैग में टोटल रकम 38 हजार रुपये था. महिला ने घटना की सूचना वैशाली नगर थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

बेमेतरा: मालिक के पलक झपकते ही पैसों से भरा थैला ले उड़ा नौकर, आरोपी गिरफ्तार

जामुल शिवपुरी की रहने वाली एक महिला अपनी सहेलियों के साथ वैशाली नगर स्थित यूको बैंक आई थी. जहां महिला ने 70 हजार का चेक लेकर बैंक पहुंची थी. महिला ने 49 हजार अपने खाते में जमा की. शेष 21 हजार बचे थे, जिसमें से महिला 17 हजार अपने घर से लाई थी, जो अपने बैग में रखी थी. बैंक के बाहर अपनी सहेलियों के पास रखकर बैंक के अंदर गई थी, लेकिन अज्ञात आरोपियों ने शातिराना तरीके से बैंग को लेकर फरार हो गए. बैग के पास बैठी महिलाओं को बैंग पार होने की भनक तक नहीं लगी.

बिलासपुर: चोरों के निशाने पर सरकारी राशन दुकानें, पिछले कई दिनों में हजारों क्विंटल राशन पार

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वैशाली नगर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि यूको बैंक में महिला बैंक सम्बंधित कार्य के लिए आई थी. अपने बैग में 38 हजार रखकर बैग को सहेलियों के छोड़कर बैंक के अंदर गई थी. वापस आने पर बैग गायब मिला, जिसके बाद महिला ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details